शिक्षक एलबी संवर्ग को गतिरोध भत्ता देने की मांग,DEO से मिला शिक्षक संघ

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर-बिलासपुर के 6,000 शिक्षक एलबी संवर्ग को 600रुपए गतिरोध भत्ते से वंचित किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बिलासपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय से 6 अगस्त को मिलकर ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में आग्रह किया गया था कि गतिरोध भत्ता जोड़कर अगस्त का वेतन जारी करने के लिए निर्देश दें। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आग्रह पर कार्रवाई करते हुए संवितरण अधिकारी बिलासपुर को आदेश जारी कर दिए हैं। संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा और बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मांग की है कि इसके साथ ही गतिरोध भत्ता का एरियर्स भी अगस्त के वेतन में जोड़ा जाए।

             
Whatsapp GroupJoin

जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गतिरोध भत्ता दिए जाने की मांग करने वालों में प्रांताध्यक्ष संजय शर्माप्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्यप्रांतीय संगठन मंत्री वासुदेव पांडेयप्रांतीय मीडिया प्रभारी विवेक दुबे, बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंहजिला सचिव करीम खान सुभाष त्रिपाठीरामेश्वर गुप्ताप्रदीप पांडेयराजेश पांडेआशीष गुप्तासुनील पांडेकौस्तुभ पांडेविनय मौर्यनिर्मल कौशिकयोगेश पांडेप्रमोद शर्मासाधे लाल पटेलआलोक पांडेराधेश्याम गुप्ताधीरेंद्र पाठकभूपेंद्र शर्मासहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close