शिक्षक संघ का आभार सह मांग सम्मेलन सितंबर मे,केन्द्रीय मंत्री ने दी सहमति,रखेंगे वेतन विसंगति समेत अन्य मांग

Shri Mi
2 Min Read
रायगढ-छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ रायगढ के जिला अध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला के निर्देशन मे रायगढ़ का प्रतिनिधि मंडल 24 अगस्त को केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री एवं संसद विष्णुदेव साय के रायगढ़ प्रवास के दौरान सौजन्य भेंटकर सर्वप्रथम संविलियन के लिए आभार व्यक्त करते हुए गुलदस्ता भेट किया गया। इसके बाद प्रांतीय निर्णय अनुसार जिला स्तरीय आभार सह मांग सम्मेलन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में समय मांगा गया। जिस पर चर्चा के तहत 16 सितम्बर  को केंद्रीय मंत्री द्वारा सहमति देते हुए समय प्रदान किया गया है। इस तरह रायगढ का जिला स्तरीय आभार सह मांग सम्मेलन संघ के बैनर में सम्पन्न होगा ,जिसमे रायगढ जिला के संसदीय सचिव सुनीति राठिया, विधायक रायगढ  रोशन अग्रवाल, विधायक सारंगढ़ केरा बाई मनहर सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से समय लिया जाएगा।

भेंट के दौरान अन्य समस्याओ पर भी सार्थक चर्चा हुई और निराकरण के लिए पहल की बात की गई।सितम्बर मे अपने मिशन व लक्ष्य को सफल बनाने एवं वेतन विसंगती को दूर करने हेतु रायगढ़ जिले की टीम पूरी तरह शिद्दत से कार्य करेगी।क्योकि यह माह रायगढ़ जिले के लिये सुखद होगा।अनेक बडी़ हस्तियो के आने के संकेत मिले है जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी है।उनके आगमन के पूर्व कई मंत्री एवं मुख्यमंत्री का आगमन होगा।जिसमे हम अपनी समस्याओ को मिलकर उनके समक्ष रखेंगें और अपने मिशन को कामयाब बनायेंगे।भेंट के दौरान प्रतिनिधि मंडल में नेतराम साहू (प्रांतिय संगठन सचिव),नेहरू निषाद(जिला कोषाध्यक्ष),राजकमल पटेल(वि.ख.अध्यक्ष रायगढ़),रजनी पटेल,हेमकुमार पटेल आदि शामिल थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close