” विजय रथ ” से जोगी का एलान-हमारी सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी

Shri Mi
2 Min Read

बलौदाबाजार। 25 अगस्त शाम 5 बजे सुहेला चैक में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री जनता कांग्रेस की सुप्रीमों ने अपने विजय रथ पर सवार होकर उपस्थित जनसभा को संबोधित किया। उन्होने छत्तीसगढ़ महतारी की जय के साथ कहा कि रमन सरकार स्वयं शराब बेच रही है मेरी सरकार बनी तो प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होगी महिलाओं की अस्मिता की रक्षा होगी तथा मेरे शपथ ग्रहण के साथ ही जन्म लेने वाली प्रत्येक बच्ची के नाम से सरकार के द्वारा 1 लाख रूपये फिक्स डिपाजिट किया जाएगा जो 18 वर्षो में 10 लाख रूपये हो जायेगी सरकार किसानों के प्रति समर्पित रहेगी तथा उनके द्वारा पैदा की जाने वाली धान सरकार स्वयं 2500 रूपये प्रति क्विंटल में खरीदेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही सिमगा में चुनाव कार्यालय का फीता काटकर मरवाही विधायक  अमित जोगी द्वारा किया गया। तत्पश्चात सिमगा पुराना बस स्टैण्ड में सभा को संबोधित किया। तय समय में देरी से पहुंचने पर भी हजारो की भीड जोगी  के विजय यात्रा के इंतजार कर रही थी।

उनके साथ विजय रथ में बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रमोद शर्मा, गंभीर ठाकुर विजय रथ में सवार थे। सभा के पश्चात्् जोगी का विजय रथ सिमगा की ओर रवाना हो गया। सुहेला बाजार दिवस होने के कारण रक्षा बंधन की खरीददारी में आये ग्रामीण विजय रथ उत्सुकता पूर्वक देख रहे थे कि बस से लिफ्ट के द्वारा जोगी जी बस के ऊपर कैसे आये।

उक्त अवसर पर उपस्थित प्रमुख रूप से पूर्व विधायक चैतराम साहू, हर्षवर्धन तिवारी, बसंत आडिल, गंभीर सिंह ठाकुर, जिला प्रवक्ता संजय सोनी, महेन्द्र साहू, कुंजराम यदु, राकेश यदु, महानंद धु्रव, नीलकंठ जायसवाल, राजकुमार यदु, अजित पाल, नारद साहू, सुशील बंजारे, विवेक बंछोर, पूरन गोस्वामी, प्रसन्न दीवान, संजय शर्मा, रामदयाल साहू, शिव तिवारी, गोपी साहू, जगमोहन दास, रूपचंद पाटिल, डाॅ.एल.के. चेलक, डाॅ. रामजी आदि उपस्थित थें।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close