कर्मचारियों का डाटाबेस न देने वाले इन 20 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

रीवा।निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव के लिये सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसमें नियमित के साथ-साथ संविदा कर्मचारियों की भी जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कई बार निर्देश देने के बावजूद जिले के 20 कार्यालय प्रमुखों ने निर्धारित प्रपत्र में शासकीय कर्मचारियों की जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है। इसे निर्वाचन कार्य में लापरवाही मानते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल नायक ने इन 20 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मध्यप्रदेश चुनाव संहिता एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियन्त्रण अधिनियम के तहत दिया गया है। नोटिस का संतोषजनक उत्तर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी तीन दिवस की समय-सीमा में प्रस्तुत न करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। संबंधित अधिकारियों के वरिष्ठ कार्यालयों तथा चुनाव आयोग को कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जायेगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारी डाटाबेस की जानकारी पोर्टल पर दर्ज न कराने को गंभीर लापरवाही माना है। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों को 17 जुलाई तथा 26 जुलाई को डाटाबेस जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे। लेकिन इसका पालन नहीं किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों का डाटाबेस न देने पर उप संचालक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र रीवा, चिकित्सा अधिकारी टीएचपी सिरमौर, उप संचालक जल मौसम विज्ञान केन्द्र रीवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मऊगंज, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नईगढ़ी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनगवां तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर को नोटिस दिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राचार्य विधि महाविद्यालय रीवा, प्राचार्य केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज, प्राचार्य नवोदय विद्यालय सिरमौर तथा प्राचार्य स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय त्यौंथर को भी नोटिस दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, मुख्य प्रबंधक मध्यांचल बैंक, जिला प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, मुख्य प्रबंधक यूनियन बैंक, मुख्य प्रबंधक इलाहाबाद बैंक, शाखा प्रबंधक केनरा बैंक, जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, जिला प्रबंधक पंजाब एण्ड सिंध बैंक तथा शाखा प्रबंधक ओरियेन्टल बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close