गरीबों का बनेगा 6 हजार अधिक पक्का मकान…विशेष सम्मेलन में 63 प्रस्ताव पर लगी मुहर..मल्टीलेबल पार्किंंग का होगा निर्माण

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर– प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निगम क्षेत्र में गरीबों के 6817 पक्के मकान बनाए जाएंगे। मंगलवार को टाऊन हाल में विशेष सम्मेलन हुआ। इस दौरान बहुमत से 63 प्रस्ताव पास किया गया। विशेष सम्मेलन का सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इस दौरान सभापति अशोक विधानी, कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे, कलेक्टर प्रतिनिधि दिव्या अग्रवाल, महापौर किशोर राय समेत सभी पार्षद मौजूद थे।
                   नगर निमग में विशेष सभा में कुल 63 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। विशेष की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सभी सदस्यों ने मौन होकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभा को आधे घंट के लिए स्थगित कर दी गई। आधे घंटे बाद विशेष सभा शुरू हुई। पंचायती राज योजना अंतर्गत समस्त पंचायतों और निकायों में मतदाता जागरूकता सूची का वाचन, अनिवार्य मतदान करने संबंधित शपथ दिलाया गया।  प्रस्ताव 3 से लेकर 35 तक विभिन्न पेंशन और सहायता योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के आवेदन स्वीकृत किए गए। प्रस्ताव 36 में निराला नगर से पुराना बस स्टैंड, कश्यप कालोनी होकर जवाली नाला तक 6 करोड़ 78 लाख 65 हजार में करने आरसीसी नाली निर्माण को स्वीकृत दी गयी।
                       नूतन चौक में सेंटल लाइब्रेरी निर्माण, जोन 2 के वार्ड 15 से 28 तक अतिरिक्त डामरीकृत संड़क निर्माण, 39 में जोन क्रमांक 1 से 4 तक अतिरिक्त डामरीकरण कार्य को पारित किया गया। प्रस्ताव क्रमांक 40 में नई कांक्रीट सड़क, कांक्रीट नवीनीकरण, नई नाली निर्माण आदि कार्यों के प्रस्ताव को पास किया गया। प्रस्ताव क्रमांक 41 से लेकर 59 तक में शहर में होने वाले विभिन्न विकास कार्य, नाली निर्माण, सड़क निर्माण, आईएचडीपी योजना के तहत मकान निर्माण, व्यापार विहार मुख्य मार्ग सड़क निर्माण, टांसपोर्ट नगर सड़क निर्माण कार्य, सौंदर्यीकरण आर्नेटों वाल क्लेडिंग, जीआईएस बेस्ड मैकेनिकल एंड मैनुअल स्वीपिंग कार्य, राजकिशोर नगर सड़क मरम्मत कार्य, काम्पलेक्स के 71 दुकानों के आबंटन को स्वीकार किया गया।
                            व्यापार विहार में 200 सीटर प्लेनेटेरियम निर्माण, डीपूपारा तालाब संधारण, साफ-सफाई कार्य, तिलक नगर स्थित बीआर यादव के पुराने  मकान के सामने बीआर यादव की आदम कद प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया। बंधवा तालाब का सौंदर्यीकरण, स्मृतिवन उद्यान विकास, पुराने बस स्टैंड में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के प्रस्ताव को बहुमत से पास किया गया।  प्रस्ताव 60 में प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत 6817 मकान बनाने की स्वीकृत सामान्य सभा में मिली।
close