सभी शिक्षाकर्मियों के संविलयन – वर्ष बंधन समाप्त करने सहित कई मांगें रखीं…. शिक्षा सचिव और पंचायत संचालक से मिला प्रतिनिधिमंडल

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी, पंचायत संचालक तारन सिंहा, उपसंचालक DPI श्री काबरा से मुलाकात करके संविलियन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एल बी संवर्ग व पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के मांगो के निराकरण का ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में मांग की गई है  कि  समस्त पंचायत ननि एवं एल बी संवर्ग के शिक्षकों को भूतलक्षी प्रभाव से क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करते हुए वर्तमान पद पर वेतन निर्धारण किया जावे  ।  प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, उच्च श्रेणी शिक्षक, ब्याख्याता एवं प्राचार्य के रिक्त पदों की पूर्ति अविलंब एल बी संवर्ग के शिक्षकों से किया जावे।  ब्याख्याता (पंचायत नगरी निकाय) एवं शिक्षक (पंचायत नगरी निकाय) के वेतन के अंतर के आधार पर सहायक शिक्षक (पंचायत नगरी निकाय) के लिए समानुपातिक वेतनमान संरचना निर्मित कर वेतनमान का लाभ दिया जाए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसी तरह मांग की गई है संविलियन के लिए 8 वर्ष के बंधन को समाप्त करते हुए संविलियन से वंचित हुए शिक्षक (पंचायत नगरीय निकाय) संवर्ग का पूर्ण संविलियन किया जाए।  पंचायत शिक्षक संवर्ग एवं एल बी संवर्ग के लिए अनुकंपा के लंबित प्रकरणों में निहित तकनीकी जटिलताओं को दूर / शिथिल करते हुए तत्काल निराकृत किया जावे।

साथ  ही जिन विषयो में विस्तार से चर्चा हुई उनमे कहा गया कि  पंचायत शिक्षकों के लंबित मंहगाई भत्ता 01 जनवरी 2017 से जुलाई 2018 के कुल 28 % का आदेश जारी किया जावे।  शिक्षक पंचायत संवर्ग का वेतन भुगतान हेतु नियमित रूप से आबंटन जारी किया जावे। स्वयं के ब्यय पर बीएड/ बी टी आई/ डी एड प्रशिक्षण व पी एच डी पर दो अग्रिम वेतन वृद्धि प्रदान किया जावे। शिक्षा विभाग में संविलयित एल बी कैडर के शिक्षकों के संबंध में सेवा–शर्तो के प्रकाशन पदनाम के साथ संलग्न एल बी शब्द को विलोपित किया जावे। हाई स्कूल के पद संरचना (सेटअप) में संशोधन किया जावे। समस्त अप्रशिक्षित शिक्षक पंचायत को माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश के संदर्भ में सशर्त नियमितीकरण/ समयमान वेतनमान/ पुनरीक्षित वेतनमान /अन्य लाभ प्रदान किया जाए।

पंचायत से नगरी निकाय व नगरी निकाय से पंचायत एवं समान पद पे गए शिक्षक पंचायत संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए। दिवंगत एवं सेवानिवृत एल बी संवर्ग के शिक्षकों के स्वत्वों के भुगतान एवं अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जावे। छत्तीसगढ़ के विद्यालयों के लिए वर्ष 2008 में निर्धारित पद संरचना को पुनरीक्षित करने एवं तदनुसार पदोन्नति एवं पदांकन किया जावे।अप्रशिक्षित शिक्षक पंचायत/ ननि संवर्ग को सवैतनिक प्रशिक्षण की अनुमति दिया जावे। डी पी आई से ब्याख्याता एल बी का संविलियन आदेश जारी किया जावे, व तत्सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारियो को निर्देश जारी किया जावे। नगरीय निकाय विभाग में कार्यरत शिक्षक नगरीय निकाय संवर्ग का लम्बित 03 माह का वेतन आबंटन जारी किया जावे।

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे, प्रदेश संगठन मंत्री वासुदेव पांडे, प्रदेश पदाधिकारी योगेश सिंह रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, धमतरी जिलाध्यक्ष भूषण चन्द्राकर,अतुल शर्मा, नंद कुमार साहू, नरेश साहू शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close