MP के शिक्षा मंत्री का अजीबोगरीब बयान, कहा, नहीं किया शिक्षक का सम्मान तो अगले जन्म में घर-घर जाकर बजानी होगी ताली

Shri Mi
1 Min Read

भोपाल।शिक्षक दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, अगर गुरु के सम्मान में आपने तालियां नहीं बजाई तो आपको अगले जन्म में घर-घर जाकर तालियां बजानी पड़ेगी। दरअसल शिक्षक दिवस के मौके पर भोपाल में राज्य के करीब 50 शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम था जिसमें लगभग अलग-अलग हिस्सों से 500 शिक्षक जुटे थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम के दौरान उनके इस बयान से पूरे सभागार में असहज स्थिति बन गई जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों को तालियां बजानी पड़ी। इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थी। बेहतर शिक्षण के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को राज्यपाल ने पुरस्कार दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दी समारोह पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी नई तालीम अभियान का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close