शिक्षाकर्मी संविलियन:केदार जैन बोले-आंदोलन नही,सम्मेलन से करेंगे समाधान,शनिवार को होगी संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ की बैठक

Shri Mi
2 Min Read
रायपुर।रायपुर के आशीर्वाद भवन में आज हुई संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ की प्रान्तीय बैठक में प्रांताध्यक्ष केदार जैन के साथ उपस्थित समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष,जिला/प्रांतीय पदाधिकारियो ने एक मत से महासम्मेलन के आयोजन पर अपनी सहमति देते हुवे यह स्पष्ट किया कि शिक्षाकर्मियों के वर्षों पुराने सपने संविलियन के साकार होने का स्वागत आंदोलन से नही वरन आभार सम्मेलन से किया जाएगा।
प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा कि सरकार की नजर हमारी हर मांग पर है और हमे विश्वाश है कि वह इसके लिए सकारात्मक पहल करेगी।महासम्मेलन की तैयारी व स्थानीय समस्याओ के निराकरण के लिए संघ की जिलास्तरीय बैठक आगामी शनिवार को पूरे प्रदेश में निर्धारित की गई है जिसमे प्रांतीय निर्देशानुसार सभी ब्लॉक अध्यक्ष,ब्लॉक/जिला पदाधिकारी संघीय निर्देशानुसार आयोजित करेंगे।
प्रांतीय बैठक में ओमप्रकाश बघेल, अर्जुन रत्नाकर  कार्तिक गायकवाड़ शहादत अली, सुभास शर्मा विजय राव  बलदेव ग्वाला, गोपेस साहू अमित दुबे ,सचिन त्रिपाठी, पवन सिंह, हरीश सिन्हा, मनोज मिस्त्री,संतोष टांडे, संजय महाडिक,सुनील बघेल,   जितेन्द्र सिन्हा, बसन्त जायसवाल,तवरेज खान मस्तूरी से डहरिया घुमन चंद्राकर, अमित महोंबे, नीलेश रामटेके, रोशन हिरवानी, गिरवर यादव,मनोज यादव, राकेश डनसेना, रेखुराम साहू , परवेज खान, प्रज्ञा रत्न गोडबोले, नंदलाल देवांगन, कौशल नेताम, हेमन्त पैकरा,   पुरुषोत्तम कुमार निषाद, प्रदीप कुमार साहू धुरन्धर, लालसाय, चैनसिंह साहू, प्रदीप साहू, गौतम बंजारे, रोशन हिरवानी, संदीप भगत, रामेश्वर यादव, प्रज्ञा रत्न गोडबोले कसडोल से देवांगन सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close