दुर्ग से चलने वाली ये चार ट्रेने अब बिलासपुर की जगह चलेंगी उसलापुर से,इस तारीख से होगा बदलाव

Shri Mi
2 Min Read
बिलासपुर-उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर की एक नई टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है और यहां यात्री सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है, यहां के रेल यात्री कई ट्रेनों में अब उसलापुर से ही यात्रा कर सकेंगे। रेल यात्रियों की माॅग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड द्वारा आठ ट्रेनों का ठहराव 16 सितंबर से उसलापुर स्टेशन में दिया जा रहा है।रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दुर्ग से कटनी मार्ग से हो कर आने जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन दाधापारा-उसलापुर होकर किया जायेगा। जिसके अनुसार (1) 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस, (2) 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, (3) 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं (4) 22895/22896 दुर्ग -फिरोजपुर-दुर्ग अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी। उक्त गाडियों को अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थानों तक जाएगी।
इसके साथ ही उपरोक्त गाड़ियों के अलावा पहले से ही कुछ गाड़ियाॅ दुर्ग एवं रायपुर से छूट कर दाधापारा से सीधे उसलापुर स्टेशन पर ठहर रही है, जिसमें (1) दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस (2) दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस (3) विशाखापट्नम-भगत की कोठी- विशाखापट्नम एक्सप्रेस (4) रायपुर-लखनउ-रायपुर, गरीब रथ एक्सप्रेस (5) गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस तथा (6) दुर्ग-जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस शामिल है।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close