इस मुख्यमंत्री के खिलाफ अदालत ने जारी किया अरेस्ट वारंट, ये है पूरा मामला

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।महाराष्ट्र की एक स्थानीय अदालत ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ 2010 के गोदावरी नदी की बाबली परियोजना से जुड़े एक मामले में अरेस्ट वारंट जारी किया है इसमें चंद्रबाबू के अलावा 15 और लोगों के खिलाफ ये वारंट जारी किया गया है. जिसके लिए नांदेड़ जिले में धर्माबाद के प्रथम श्रेणई न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआर गजभिये ने इस मामले में गिरफ्तारी वांरट जारी करते हुए चंद्रबाबू सहित सभी आरोपियों को 21 सितंबर तक अदालत के सामने प्रस्तुत होने का आदेश दिया है.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जानकारी के मुताबिक जिस मामले में चंद्रवाबू नायडू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है वो 2010 के गोदावरी नदी पर बाबली परियोजना से जुड़ा है. जिसमें उनपर जनसेवक को काम करने में बाधा पहुंचाने और उनपर हमला करने, उनके खिलाफ आपराधिक शक्तियों का प्रयोग करने औऱ किसी दूसरे तरीके से जानबूझकर चोट पहुंचाना और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालने के मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें आईपीसी की अलग-अलग धाराएं लगाई गई हैं

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close