“नेक इन इंडिया” समाज के सकारात्मक चेहरे को सामने लाने की एक ठोस पहल

Shri Mi
4 Min Read

नईदिल्ली।आज के दौर में तड़का खाने से ज्यादा ख़बरों पे लगाया जाता है । एक अच्छी खबर सिर्फ पल भर की खबर बन जाती है तो वहीं दूसरी तरफ बुरी खबर ब्रेकिंग न्यूज़ के जरिये प्रचार बन जाती है,एक ऐसा प्रचार जो हम सबके मन में सिर्फ एक बात छोड़ देता है ,”इस देश का कुछ नहीं हो सकता”।पर इन सब नेगेटिव न्यूज़ के माहौल में एक ऐसी भी लेडी है जो इन सबसे दूर देश और देशवासियों की पॉज़िटिविटी में यकीन रखती है । मिलिए उत्तराखंड के नया गाँव ,रामनगर की गीता राणा से जिन्होने अपनी शिक्षा बरेली से की है और शादी के बाद से दिल्ली में है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

M.com कर चुकी गीता चाहती तो किसी भी कंपनी में आसानी से जॉब कर सकती थी,पर इनको जॉब से ज़्यादा खुद का कुछ करने की चाह थी। 2015 में शादी के बाद उनके हस्बैंड देव कार्की जो की दिल्ली के एक रेडियो स्टेशन में क्रिएटिव राइटर है ,ने उन्हें पॉजिटिव ख़बरों के लिए काम करने की प्रेरणा दी । उसके बाद जिंदगी में खुद एक पॉज़िटिव नज़रिया रखने वाली गीता ने नेगेटिव चीज़ों के बजाए देश की पॉज़िटिव चीज़ों को दिखाने के लिए 2017 में एक पॉज़िटिव न्यूज़ का पोर्टल बनाया Nekinindia.com ,जिसमें वो हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तान से जुड़े लोगो की अच्छाइयाँ फीचर करती है और उन हज़ारों लोगो की आवाज़ बनती है जो देश के कोने कोने में कुछ अच्छा कर रहे है पर अपनी इस अच्छाई को दूसरे लोगो तक पहुँचाने के लिए उनके पास कोई ज़रिया नही है।

नेक इन इंडिया में अब तक लगभग 400 नेक स्टोरीज पब्लिश की जा चुकी है| गीता और देव कार्की ने इन स्टोरीज को लोगों तक पहुँचाने के लिए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और व्हाट्सप्प ग्रुप्स का सहारा लेते हैं ।यहाँ वो स्टोरीज शेयर करने के साथ-साथ दूर दराज़ के गाँवों में रहने वाले लोगों द्वारा भेजी गयी पॉजिटिव खबरें भी अपनी वेबसाइट में डालते हैं ।अब ऐसा भी वक़्त आ गया है की कई दूसरी बड़ी न्यूज़ वेबसाइट,पॉजिटिव खबरें लेने के लिए Nekinindia.com में आते हैं |

उन्होने गोपाल कृष्णा स्वामी की कहानी को दुनिया के सामने लाया ,जो रिटाइयर्मेंट के बाद देहरादून के एक छोटे से गाँव पुरकुल में बच्चों को फ्री एजुकेशन दे रहे है और ज़रूरतमंद महिलाओं के जीवन को संवार रहे है http://nekinindia.com/2018/01/12/gopal-krishan-swami/

साथ ही उन्होने बिहार और झाखंड की दो लड़कियों हर्षा और सावित्री की अनोखी यात्रा को भी सबसे रूबरू कराया जिसमें वो दोनों पूरे देश में नारी शशक्तिकरण के लिए साइकिलिंग कर रही है http://nekinindia.com/2017/12/29/womens-empowerment/

तकरीबन एक-डेढ़ साल पहले शुरू की गयी इस वेबसाइट में ऐसी ही और भी कईं लोगों के हित में शुरू की गयी कई सरकारी पहल, लोगों के इनोवेशन्स के साथ कई सकारात्मक चीज़ें फीचर की गयी है,जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे की मेरा देश महान है। गीता जो की एक प्रोफ़ेशनल डिजिटल मार्केटर भी है , जल्द ही उत्तराखंड में नेक इन इंडिया के ऑफिस के साथ-साथ एक डिजिटल स्कूल खोलकर युवाओं को इसकी शिक्षा एवं रोजगार दोनों देने की भी सोच रही है, बस उन्हें जरुरत है तो फंडिंग की।

गीता का मानना है, की अच्छाई एकलौती ऐसी चीज़ है जो बाँटकर ख़त्म नही और बढ़ती है,और इस वेबसाइट को चलाने के पीछे उनका सिर्फ एक ही उद्देश्य है ,इंडिया की अच्छी खबरें इंडिया तक पहुँचाना। हमारा यकीन है की गीता की इस नेक पहल से ना सिर्फ़ उत्तराखंड बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को गर्व होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close