CM रमन की विकास यात्रा 18 को कोटा मे,क्षेत्र को देंगे 130 करोड़ की सौगात

Shri Mi
2 Min Read

संचालक जनसम्पर्क, संचालक उद्योग, प्रबंध संचालक पर्यटन मंडल,आर्थिक सहायता, अनुदान,छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,मंत्रालय,बिलासपुर।AtalVikasYatra:मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह अटल विकास यात्रा के दौरान 18 सितंबर को बिलासपुर जिले के कोटा विकासखण्ड मुख्यालय में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 130 करोड़ 89 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। डाॅ.सिंह इस अवसर पर हितग्राहीमूलक योजनांतर्गत 587 हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी करेंगे।अटल विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह 111 करोड़ 34 लाख की लागत से निर्मित 25 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से 76 करोड़ 57 लाख की लागत से निर्मित सकरी, गनियारी, कोटा मार्ग (लगभग 22 किमी), 11 करोड़ 72 लाख की लागत से निर्मित बांसाझाल व्यपवर्तन कार्य, 11 करोड़ 58 लाख रूपये की लागत केे निर्मित कोटा, बेलगहना मार्ग (5 किमी), 1 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत केे स्थापित 33/11 के.व्ही.विद्युत उपकेन्द्र रतनपुर तथा 1 करोड़ 55 लाख रूपये की लागत के 33/11 के.व्ही.विद्युत उपकेन्द्र सी.वी.रमन कोटा का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह 19 करोड़ 55 लाख रूपये की लागत के 10 कार्यों के लिये भूमिपूजन करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से 9 करोड़ 17 लाख रूपये की लागत के शीर्ष कार्य एवं नहर निर्माण कार्य लूफा व्यपवर्तन योजना, 7 करोड़ 77 लाख रूपये की लागत के शीर्ष कार्य एवं नहर निर्माण कार्य नवागांव व्यपवर्तन योजना, 46 लाख रूपये की लागत के बिल्लीबंद नलजल प्रदाय योजना, 44 लागत से कुरदुर नलजल प्रदाय तथा 44 लाख रूपये की लागत के तेंदुआ नलजल प्रदाय योजना के कार्य का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह इस दौरान विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के 587 हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण तथा मुख्यमंत्री टिफिन वितरण योजना के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close