शिक्षाकर्मी संगठन के सम्मेलन में ओ.पी . चौधरी भी हुए शामिल,आभार के साथ संघ ने रखी ये मांगें

Shri Mi
4 Min Read

खरसिया-छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ रायगढ द्वारा जिला स्तरीय मांग सह आभार सम्मेलन खरसिया के सरस्वती शिशु मंदिर शालेय प्रांगण में रविवार को सम्पन्न हुआ।संघ के प्रांतीय निर्णय पर सवलियन प्राप्ति के लिए आभार एवं संविलियन में जो कमी रह गई है उसके लिए मांग प्रस्तुत करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनीति सत्यानंद राठिया संसदीय सचिव छ ग शासन,अध्यक्षता ओपी चौधरी पूर्व आई ए एस,विशिष्ट अतिथि केराबाई मनहर विधायक सारंगढ़,नरेश पटेल उपाध्यक्ष जिप रायगढ,मिनाक्षी पालू राठौर,उत्तरा राय जिप सदस्य,कमल गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खरसिया,छेदुराम राम राठिया मौजूद थे।स्वागत भाषण व संविलियन में शेष बचे मुद्दो को संघ के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला द्वारा रखा गया।जिसमें संविलियन के ऐतिहासिक निर्णय व सौगात पर छत्तीसगढ़ शासन, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व मंचस्थ अतिथियो का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संविलियन को पूर्ण करने के लिए जो विसंगति है उनको दूर करने के लिए मांग पत्र अतिथियो के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम दिया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें वर्ग 03 का समानुपातिक वेतनमान, क्रमोन्नति, वर्ष बंधन समाप्ति, प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता , लंबित अनुकम्पा नियुक्ति का निराकारण इन बिंदुओं को विस्तार से रखकर इसका निराकरण कराते हुए संविलियन को पूर्ण करने का मांग रखा गया। अतिथियो द्वारा अपने उद्बोधन में संविलियन को सरकार का एक महत्त्वपूर्ण निर्णय बताते हुए इसके लिए बधाई एवं मांगो को मुख्यमंत्री को आवगत करते हुए हर संभव इसके निराकरण कराने में प्रयास करने की बात कही।संघ द्वरा अतिथियो को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। दीनबंधु जायसवाल विख अध्यक्ष खरसिया द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रंतीय संगठन सचिव नेतराम साहू के द्वारा किया गया।

आज के सम्मेलन में प्रमुख रूप संघ के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर, प्रंतीय प्रचार सचिव विकास तिवारी, प्रंतीय संगठन सचिव नेतराम साहू, प्रंतीय महिला प्रतिनिधि सपना दुबे, सत्येंद्र सिंह जिलाध्यक्ष जांजगीर, जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ भावना शर्मा, जिला पदाधिकारी रामलखन सिंह, कार्तिक चौहान, रामप्यारे साहु, बिनेश भगत, भोला पटेल, नेहरू निषाद, शैलेन्द्र मिश्रा, नीलाम्बर धीरहि, सुरेंद्र पटनायक, रामजीवन नायक, टेरेसा केरकेटा, पंकज पटनायक, विख अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल, राजकमल पटेल, अजय पटनायक, सत्यप्रकाश बेहरा, चोक लाल पटेल, डोलामनी मालाकार, महिपाल महंत, राजकमल पटेल, सुनील पटेल, रामचरण साहु, आदि बड़ी संख्या में शिक्षक साथी शामिल हुए। प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर, प्रंतीय प्रचार सचिव विकास तिवारी, प्रंतीय संगठन सचिव नेतराम साहू, प्रंतीय महिला प्रतिनिधि सपना दुबे,गिरजा शंकर शुक्ला जिलाध्यक्षसत्येंद्र सिंह जिलाध्यक्ष जांजगीर, जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ भावना शर्मा, जिला पदाधिकारी रामलखन सिंह, कार्तिक चौहान, रामप्यारे साहु, बिनेश भगत, भोला पटेल, नेहरू निषाद, शैलेन्द्र मिश्रा, नीलाम्बर धीरहि, सुरेंद्र पटनायक, रामजीवन नायक, टेरेसा केरकेटा, पंकज पटनायक, विख अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल, राजकमल पटेल, अजय पटनायक, सत्यप्रकाश बेहरा, चोक लाल पटेल, डोलामनी मालाकार, महिपाल महंत, राजकमल पटेल, सुनील पटेल, रामचरण साहु, आदि बड़ी संख्या में शिक्षक साथी शामिल हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close