बिलासा कन्या महा. में खेमिन अध्यक्ष और सोनती सचिव निर्वाचित

Chief Editor
4 Min Read

kanya

Join Our WhatsApp Group Join Now

          बिलासपुर ।  शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव  में खेमिन साहू अध्यक्ष  निर्वाचित हुई। उपाध्यक्ष का चुनाव निकिता कंवर ने जीता। जबकि सचिव पद पर सोनती पटेल और सहसचिव पद पर स्वाती गुप्ता ने जीत हासिल की। यहां चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

बिलासा कन्या महाविद्यालय में  कुल 2667 मतदाता थे । छात्रसंघ अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष , सचिव  और  सहसचिव सभी पदों के लिए चार-चार उम्मीदवार मैदान में थे।  कुल 57 कक्षा प्रतिनिधि हेतु 16 छात्राएं निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई। 38 कक्षा प्रतिनिधि हेतु छात्राओं द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया । अतः इन समस्त पदों को मेरिट के आधार पर मनोनीत किया गया ।कुल 3 कक्षाओं -बी.ए. प्रथम सेमेस्टर सेक्शन ‘अ‘ हेतु 3 अभ्यर्थी, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर सेक्शन ‘ब‘ हेतु 2 अभ्यर्थी एवं बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर सेक्शन ‘ब‘  हेतु 2 अभ्यर्थियों ने चुनाव लड़ा । मतदान नियत समय अनुसार प्रातः 08ः00 बजे प्रारंभ हुआ एवं दोपहर 12ः00 बजे समाप्त हुआ। मतदान हेतु कुल 13 बूथ निर्मित किये गये थे । ताकि किसी भी बूथ में अधिक भीड़ न हो और छात्राएं सुविधापूर्वक मतदान कर सकें।

घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार कुल मतदाता 2667 में से 1053 (39प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का उपयोग किया ।छात्रसंघ अध्यक्ष हेतु निर्वाचित कु. खेमिन साहू को 413मत प्राप्त हुये । द्सरे  स्थान पर रही  ज्योति कुशवाहा को 213 मत प्राप्त हुये ।उपाध्यक्ष हेतु निर्वाचित निकीता कंवर को 336 मत प्राप्त हुये।  दूसरे स्थान पर रही ज्योति धुर्वे को 271 मत प्राप्त हुये । सचिव पद पर निर्वाचित सोनती पटेल को  329 मत प्राप्त हुये , द्वितीय स्थान पर रही निशा पटेल को 259 मत प्राप्त हुये । सह सचिव हेतु निर्वाचित स्वाति गुप्ता को 352 मत प्राप्त हुये । द्वितीय स्थान पर  आकृति बिंदल को 316 मत प्राप्त हुये । कक्षा प्रतिनिधि हेतु बी.ए. प्रथम सेमेस्ट रसेक्शन ‘अ‘ में नम्रता तिवारी, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर सेक्शन‘ब‘ में अपराजिता सिंह एवं बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर सेक्शन ‘ब‘ में पूजा साहू निर्वाचित घोषित की गई।

चुनाव संचालन हेतु छात्र संघ प्रभारी-डॉ.. मुक्तादुबे एवं उनके सहयोगी-डॉ.. अंजुतिवारी,डॉ.. हीरालाल शर्मा, एवं डॉ.. अर्चना सिंह ने समस्त चुनावी कार्यों का संचालन किया। चुनाव संचालन समिति में डॉ.. किरण वाजपेयी , डॉ.. व्ही. के. शर्मा, डॉ.. डी. डी. कश्यप एवं डॉ.. ए. के. शर्मा ने पर्यवेक्षक के रूप में कार्य किया।   चुनाव विवाद निवारण समिति में डॉ.. व्ही. के. शर्मा, डॉ.. डी. डी. कश्यप, डॉ.. ए. के. शर्मा, डॉ.. आशा कबीर एवं डॉ.. सुशीला एक्का कार्यरत थी । चुनाव हेतु गठित अनुशासन समिति में डॉ.. ए. पी. गोस्वामी, डॉ.. शुभदा रहालकर, डॉ.. रश्मि प्रियंका, डॉ.. माधुरीनंदा , डॉ.. अम्बुजपाण्डेय , डॉ.. कल्पना बिडवईकर , डॉ.. शारदाकश्यप, एवं डॉ.. डी. मेश्राम सदस्य रहे । मतगणना सारणियन समिति में प्रो. स्नेहल मोघे, डॉ.. एस. के. बाजपेयी, डॉ.. डी. पी. देवांगन एवं डॉ..के. पी. तिवारी ने सदस्य के रूप में काम किया । छात्र संघ चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को प्राचार्य-डॉ.. जे. पी. शिवहरे  द्वारा प्रमाण- पत्र जारी कर दिया गया ।

 

close