सीएमडी कालेज चुनाव—मुश्किल से निकली पूंछ

BHASKAR MISHRA

IMG-20150825-WA0030बिलासपुर—अरपांचल को छोड़कर शहर के अन्य कालेजों में एनएसयूआई और एबीव्हीपी दोनों को ही आंशिक जीत हासिल हुई है। एसबीआर कालेज में शैलेन्द्र गुट को एबीव्हीपी  संगठन ने करारी शिकस्त दी है। डीपी महाविद्यालय में जीत के बाद एनएसयूआई ने सीएमडी में कड़ी टक्कर तो दी लेकिन अध्यक्ष पद पर एबीव्हीपी के दीपक अग्रवाल काबिज हो गए हैं। एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि दीपक अग्रवाल को जिताने में प्रशासन ने शक्ति का इस्तेमाल किया है। समाचार लिखे जाने तक उपाध्यक्ष,सचिव और सह-सचिव का परिणाम  अभी अधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएमडी कालेज—एबीव्हीपी—अध्यक्ष-दीपक अग्रवाल,

एसबीआर कालेज—–एबीव्हीपी–अध्यक्ष—गौरी गुप्ता,उपाध्यक्ष,शीतल सिंगाड़े सचिव–,विजय,सह-सचिव—राम बहादुर

डीपी विप्र महाविद्यालय—एनएसयूआई— अध्यक्ष—युपेश कुमार,उपाध्यक्ष—कोमल पाशी,सचिव,कल्याणी सिंह,सह-सचिव-रूपेन्द्र सिंह

सीएसआर महाविद्यालय कोटा—पीपरतराई—अध्यक्ष-सूर्यकांत साहू, उपाध्यक्ष-विनोद जांगड़े,सचिव- सृष्टि पाटकर,सह-सचिव-मान सिंह नवरंग

शासकीय जे.एम.पी.महाविद्यालय तखतपुर — एनएसयूआई पैनल की जीत…अध्यक्ष—मनीषा देवांगन, उपाध्यक्ष-शैलेन्द्र आहूजा, सचिव—शैलेन्द्र जांगड़े,

मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत- एबीव्हीपी का सह-सचिव के अलावा सभी पदों पर कब्जा—अध्यक्ष- दुर्गेश साहू, उपाध्यक्ष—त्रिवेणी कैवर्त, सचिव—रत्नेश कश्यप, सह-सचिव ओंकार प्रसाद यादव(एनएसयूआई)

गौरेला माविद्यालय—एनएसयूआई —अध्यक्ष—कुमारी आशा सिंह,उपाध्यक्ष—सत्तु सिंह,.सचिव-आफरीन,सह-सचिव…कुमारी बबीता

मरवाही महाविद्यालय — एबीव्हीपी—अध्यक्ष–कुमारी शालू गुप्ता उपाध्यक्ष–अजय कुमार, सचिव–दुर्गेश प्रसाद

पेन्ड्रा महाविद्यालय—अध्यक्ष–हेमन्त बाघे, उपाध्यक्ष–वीरेन्द्र रघुवंशी,सचिव–कृतिका शुक्ल सह-सचिव-सुनयना चक्रधारी

close