नगरीय निकाय की समीक्षाः दो सीएमओ सस्पैंड , एक को शोकॉज नोटिस

Chief Editor
2 Min Read

बलौदा बाजार-भाटापारा।  कलेक्टर जे.पी.पाठक ने राजस्व, पंचायत एवं नगरीय निकाय की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारी संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। कलेक्टर  जे.पी.पाठक ने नगरीय निकाय के अंतर्गत विभिन्न आवेदनों की समीक्षा के दौरान बिलाईगढ़ एवं टुण्ड्रा नगर पंचायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनियमित रूप से अनुपस्थित को संज्ञान में लेते हुए निलंबन की कार्यवाही करने एवं लवन नगर पंचायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा बिना सूचना के अन्य कार्य किए जाने के कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस का जवाब तीन दिवस के अंदर देने के निर्देश दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नगरीय निकाय के अंतर्गत निर्माण कार्यो की गतिविधियों के लिए डूडा के मानीटरिंग के लिए डिप्टी कलेक्टरअरविन्द पाण्डेय को जिम्मेदारी सौंपी गई। नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की आगामी दो दिवस के अंदर समीक्षा बैठक आयोजित कर विस्तारपूर्वक निर्माण कार्यो की समीक्षा कर कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जे.पी.पाठक ने नगरीय निकाय के अंतर्गत स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य एवं अन्य कार्यो की भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौंपी गई है। उन्होंने राजस्व की समीक्षा के दौरान फर्जी जाति प्रमाण-पत्र पर एफआईआर की कार्यवाही करने एवं विभिन्न शिकायतों के जांच प्रकरणों को तत्काल निराकरण कर प्रतिवेदन अपर कलेक्टर को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

Share This Article
close