महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, राजघाट पहुंच PM मोदी, राहुल ने दी श्रद्धांजलि

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती आज देश-विदेश में मनाई जा रही है. इस मौके पर देश के हर राज्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की वरिष्ठ  नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा एसेंबली का उद्घाटन करेंगे. विज्ञान भवन से पीएम मोदी और गुतारेस दिल्ली और नोएडा में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय सौर संगठन की पहली बैठक का उद्घाटन करेंगे.


ये है पीएम मोदी का पूरा  कार्यक्रम
7.30 बजे- पीएम मोदी राजघाट जाएंगे और बापू को करेंगे याद
8.00 बजे- विजय घाट जाएंगे और श्रद्धांजलि देंगे
10.30 बजे -राष्ट्रपति भवन क्लचर सेंटर जाएंगे और स्वच्छता पुरस्कार देंगे.
6.30 बजे -विदेश मंत्रालय में बैठक होगी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के साथ सौर संगठन (ISA) को संबोधित करेंगे.

महात्मा गांधी का मूल नाम मोहनदास करमचंद गांधी है. बापू का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उनके पिता का नाम करमचंद और मां का नाम पुतलीबाई थी. 12 साल की उम्र में कस्तूरबा गांधी से महात्मा गांधी की शादी हुई थी. देश की स्वतंत्रता में महात्मा गांधी का अहम योगदान है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close