सहायक शिक्षक फेडरेशन का संघर्ष जारी रहेगा,इदरीश ने कहा-एकजुटता कायम रखें

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।इदरीश ख़ान,प्रदेश संयोजक,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन ने समस्त सहायक शिक्षक एल बी /पंचायत संवर्ग कें साथियों का अभिवादन किया ह।इदरीश ख़ान,प्रदेश संयोजक,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन ने एक संदेश जारी कर कहा कि फ़ेडरेशन और वर्ग 3कीं मांग और बात कॊ जब चंद साथियों ने उठाई तब उस दौर में हमको बहूत हीं भला बुरा बर्ताव किया गया।परन्तु सच तो सच हैं जो छुपता नही छुपाने से हम लोगों कें साथ अन्याय होगा य़ह तय था इसलिए मैने रायपुर में हो रहें महापंचायत क़ा विरोध कर वर्ग 3कॊ महापंचायत में नही जाने कीं अपील कीं थीं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इदरीश के कहा कि अन्य संगठनों द्वारा हमारा विरोध किया, भद्दी गालिया दी गयीं,पर हम पीड़ितो कें लिय़े एक मंच चाहते थे। जिसका स्वरूप देनें जाकेश साहू , इदरीश ख़ान ,अजय गुप्ता , ख़ूब चंद सिन्हा ,सुखनन्दन यादव आदि प्रयासरत रहें हमनें संघर्ष मोर्चा कॊ फ़ेडरेशन क़ा स्वरूप दिया। हमारी बाते लोगों कें हित कें लिय़े जुड़ी थीं। इदरीश ने बताया कि फ़ेडरेशन बन गयासशक्त संगठन।हम भाषण नही काम करतें हैं और निरंतर प्रयास से आगे बढ़ रहें हैं।

सामूहिक नेतृत्व में और सामूहिक नेतृत्व में कुछ निष्क्रिय लोगों कॊ ढो रहें विगत 3 महीने से हम सो नही पाये हम अपने परिवारिक दायित्व से दूर हो रहें फ़िर भी लड़ रहें फ़ेडरेशन कीं एकता और एकजुटता कायम रहें आप सभी से निवेदन हैं कीं संघर्ष कीं इस लड़ाई कॊ मजबूत बनाना हैं और एक सूत्र में धर्म जाति और मजहब कें नाम देकर कोई इसे गलत दिशा देनें क़ा प्रयास करें तो मुह तोड़ जवाब देना हैं ।फ़ेडरेशन कीं एकता क़ा सूत्र वर्ग 3 है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close