सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कहा – अनुकम्पा पीड़ितों के साथ भद्दा मजाक

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें प्रान्तीय संयोजक इदरीश ख़ान ने जारी विज्ञप्ति कें माध्यम से सरकार द्वारा अनुकम्पा पीड़ितो कॊ अनुकम्पा नियुक्ति कें लिय़े वांछित योग्यता हेतू निर्धारित 6 वर्ष क़ा समय दिया गया है।उसके जगह पीड़ित कें शैक्षणिक योग्यता कें अनुरूप पदों पर नियुक्ति देकर लाभ दिया जा सकता था जारी निर्देश से कुछ हीं लोगों कॊ फायदा पहुचेगा अधिकांश पीड़ितो कें घर में चूल्हे नहीं जल पाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सरकार कॊ पुनर्विचार कर योग्यता अनुरूप पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दी जानी चाहिये साथ हीं नियुक्ति पश्चात हीं 6 वर्ष क़ा समयसीमा वांछित आहर्ता कें लिय़े दिया जाये जो 6 वर्ष समय में वांछित योग्यता प्राप्त नहीं करें उनकी सेवा स्वमेव समाप्त हो । साथ अनुकम्पा नियुक्ति तृतीय,चतुर्थ क्षेणी कें पदों पर भी नियुक्ति दी जाये।

छग सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रांतीय संजोजक शिव सारथी ने बताया कि राज्य कैबिनेट के बैठक से हम शिक्षाकर्मीयो को बड़ी उम्मीद था। हमे विश्वास था कि शासन हमारी मांग वेतन विसंगति, क्रमोन्नति,वर्षबन्धन समाप्ति और लम्बित अनुकम्पा पर सकारात्मक फैसला लेगी पर अभी तक कुछ स्पष्ट बाटे छनकर नही आ रहा है बस आज एक आदेश लम्बित अनुकम्पा के सम्बंध में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के लिए 6 वर्ष का छूट दिया गया है जो मानवीय दृष्टिकोण से सराहनीय है। परन्तु ये अधूरा है। इसमें कई पेंच है। पीड़ितों को तत्काल लाभ नही दिख रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close