पोल्ट्री फॉर्म का विरोध,प्रदूषण और बीमारी से परेशान लोगो ने एसडीएम से की फरियाद

Shri Mi
3 Min Read

वाड्रफनगर(आयुष गुप्ता)-बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत रजखेता  में बने दो पोल्ट्री फार्म का पूरे ग्राम पंचायत की ओर से विरोध हो रहा है।इस संबंध में ग्राम पंचायत के 200 से ज्यादा महिला पुरुष एवं बच्चे आज वाड्रफनगर एसडीएम कार्यालय पहुंच एसडीएम से फरियाद लगाई की साहब हमारे गांव से पोल्ट्री फार्म को हटवा दें ।इसकी बदबू तथा फैल रहे कीड़ों से पूरे गांव में दूषित हो गया है तथा बच्चों को विभिन्न बीमारियों ने जकड़ रखा है।पोल्ट्री फार्म के समीप की हॉस्पिटल मंदिर आईटीआई एवं 1000 लोगों की घनी आबादी की बस्ती है।बीच  बस्ती के बीच बने इस पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली बदबू पूरे ग्राम पंचायत में फैल रही है जिससे लोगों को दिन हो या रात इस दुर्गंध का सामना करते करते हैं पूरा परिवार ही बीमारियों की चपेट में आ रहा है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ग्रामीण द्वारा इस आशय का ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर की पोल्ट्री फार्म को हटाया जाए के साथ आवेदन के साथ कलेक्टर एवं डीएम को ज्ञापन सौपा औरकई बार मांग की गई कलेक्टर द्वारा जांच आने के बाद भी इन पोल्ट्री फार्म की जांच नहीं हो पा रही और ना ही इन्हें हटाने के लिए कोई सार्थक पहल ही हो पा रहा है एसडीएम कार्यालय में इनके आवेदन के प्रकरण में आज हो रही सुनवाई के समक्ष 200 से ज्यादा लोगों ने पहुंच अपना विरोध जताया तथा रजखेता की बालाजी पोल्ट्री फार्म एवं इंडियन पोल्ट्री फार्म जो कि 2004 में बना था जिसे तब के तात्कालिक सरपंच द्वारा एनओसी जारी कर दिया गया था जिस पर यह पोल्ट्री फार्म का निर्माण कार्य कराया गया था।

ग्राम के राम दोहरे,परदेसी दोहर, रामनाथ दोहरे,शिवलाल,रामलाल,मोरे लाल,रामधनी मीना देवी,गिरिजा देवी बबीता एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा आज एसडीएम न्यायालय पहुंच नारेबाजी की गई एसडीएम के मौखिक आश्वासन पर ग्रामीण आज तो वापस चले गए किंतु यह चेतावनी भी देते गए की अगर 1 सप्ताह के भीतर गांव के इन दोनों पोल्ट्री फार्म को नहीं हटाया गया तो वह खुद इन दोनों पोल्ट्री फार्म को हटा देंगे ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही कहां रुक रही है इसका पता नहीं चल पा रहा वहीं संचालक द्वारा भरी ग्राम सभा में कहा जाता है कि मेरा सब सेटिंग है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close