इन राज्यों में 5 रु तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, बढ़ती कीमतों से लोगों को मिली राहत

Shri Mi
4 Min Read

Rising, Prices, Petrol, Diesel, Government, Relief, People, Petroleum Secretary M M Kutti, Finance Minister Arun Jaitley,नईदिल्ली।बीते दिनों कुछ समय से देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से लोगों को आज बड़ी राहत मिल गई है. गुरुवार को अंतरमंत्रालयी बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रु तक की कटौती कर दी है, साथ ही अन्य राज्यों से भी उतनी ही कटौती करने की अपील की.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वित्त मंत्री की अपील पर पहल करते हुए महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी (जो कि बीजेपी शासित प्रदेश हैं) ने राज्य सरकार की ओर से औसतन 2.50 रु की कटौती की है. इसके बाद इन राज्यों में रह रहे लोगों को आज रात 12 बजे से पेट्रोल-डीजल पर करीब 5 रु कम देने होंगे।छत्तीसगढ़ सरकार ने भीइस फैसले की जानकारी दी।छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल 5 रुपये सस्ता हो जाएगा। केंद्र सरकार के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 2.50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल सस्ता करने का ऐलान किया है।

गुजरात सरकार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी ट्वीट कर गुजरात सरकार के फैसले की जानकारी दी। गुजरात में कटौती से पहले पेट्रोल का भाव गुरुवार को 83.23 रुपये प्रति लीटर था तो डीजल 81.13 रुपये लीटर। महाराष्ट्र (मुंबई) में पेट्रोल 91.34 रुपये लीटर और डीजल 80.10 रुपये लीटर था। कटौती के बाद पेट्रोल 86.34 रुपये लीटर हो गया है।

वित्त मंत्री की इस अपील पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने ट्वीट कर कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर अतिरिक्त 2.50 रुपये प्रति लीटर राहत देने का फैसला किया है।’

इससे पहले अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘केंद्र सरकार ने तय किया है कि एक्साइज ड्यूटी को 1.50 रुपये घटाया जाएगा। इसके अलावा ऑइल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) एक रुपया घटाएंगी, जिसके बाद लोगों को कम से कम 2.50 रुपये प्रति लीटर तुरंत राहत मिलेगी.’

वित्त मंत्री ने राज्यों से भी इतनी ही कटौती करने की गुजारिश की है ताकि ग्राहकों को 5 रुपये की राहत मिले.

उन्होंने बताया कि इस कटौती से एक्साइज रेवेन्यू में इस साल 10,500 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा।

इससे पहले वित्त मंत्री जेटली ने तेल सचिव से मुलाकात भी की। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से चिंतित सरकार इसके अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को रोकने के विकल्पों पर विचार कर है। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में बुधवार शाम को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात कर चुके हैं।

सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को जारी अधिसूचना में बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 15 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाये गए हैं। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। यह दोनों का सर्वकालिक उच्च स्तर है। ईंधन के बढ़ते दाम से किसानों की पहले से बदहाल स्थिति और खराब होने की आशंका है।

विशेषकर रबी फसलों पर इसका अधिक प्रभाव पड़ने का अनुमान है। डीजल अभी रिकॉर्ड उच्च कीमत पर बेचा जा रहा है। यह कृषि क्षेत्र में सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाता है। खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर से लेकर सिंचाई के पंपसेट तक डीजल से ही चलते हैं।

अत: डीजल के महंगा होने से किसानों पर इसका असर पड़ना अवश्यंभावी है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों मंत्रियों ने कच्चा तेल की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमतों तथा रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरते जाने के प्रभावों को दूर करने पर चर्चा की। साथ ही सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी पहली बार 500 रुपये प्रति सिलिंडर को पार कर गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close