CM डॉ रमन 6 अक्टूबर को कवर्धा में करेंगे ‘कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोंगरगढ़’ रेल लाईन परियोजना का शिलान्यास

Shri Mi

संचार क्रांति योजना ,महिला सशक्तिकरण,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,राज्य सरकार,रायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान 6 अक्टूबर को 11 बजे कबीरधाम जिले के मुख्यालय कवर्धा के स्वामी करपात्री जी आउटडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में ‘कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोंगरगढ़’ रेललाईन परियोजना का शिलान्यास करेंगे। लगभग छह हजार करोड़ रूपये की लागत की इस रेल परियोजना में 295 किलोमीटर रेललाइन बिछायी जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर केन्द्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहेंगे। शिलान्यास समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर, नगरीय प्रशासन एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, वन, विधि और विधायी कार्य मंत्री एवं कवर्धा जिले के प्रभारी महेश गागड़ा, राजनांदगांव लोक सभा क्षेत्र के सांसद अभिषेक सिंह, बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद लखनलाल साहू, कोरबा लोक सभा क्षेत्र के सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव एवं विधायक पंडरिया मोतीराम चंद्रवंशी, और कवर्धा विधायक अशोक साहू उपस्थिति रहेंगे। शिलान्यास समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड रायपुर और जिला प्रशासन कबीरधाम द्वारा किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close