सहायक शिक्षक फेडरेशन का अमित शाह के नाम खुला खत: 4 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं हुई तो नहीं बनने देंगे भाजपा की सरकार

Shri Mi
7 Min Read

रायपुर-“छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” के आंदोलन प्रभारी मनीष मिश्रा, एवं प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपनी चार सूत्रीय मांगे पूरी करने पर प्रदेश में 65 सीट हम दिलवाएंगे ऐसा कहा है।सोशल मीडिया में खुला खत लिखकर फेडरेशन संयोजको मनीष मिश्रा, जाकेश साहू, इदरीस खान, शिव सारथी, रंजीत बनर्जी, अजय गुप्ता, छोटेलाल साहू, अश्वनी कुर्रे, सीडी भट्ठ, हूलेश चन्द्राकर, बसंत कौशिक, संकीर्तन नंद, सुखनंदन यादव एवं भारती साहू ने भाजपा के शाह अमित भाई शाह से कहा है कि महोदय आप “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” की चार सूत्रीय मांगे तत्काल पूरी कर मंत्रालय से आदेश जारी कर दें फिर प्रदेश में आपके पार्टी को चौथी पारी खेलने में हम पूरा समर्थन करेंगे।

देखिए “फेडरेशन” के प्रदेश संयोजको ने अमित शाह को खुला खत में क्या लिखा है:-प्रति,
सम्माननीय अमित भाई शाह,
राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी।

द्वारा:- सोशल मीडिया।

विषय:- “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” की चार सूत्रीय मांगों को पूरा करने हेतु।

महोदय,
छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर आज आपका तहेदिल से हार्दिक अभिनंदन है।
आदरणीय शाह जी, आप प्रदेश में चौथी पारी खेलिए और अपनी पार्टी की लगातार चौथी बार सरकार बनाइये साथ ही आपका मिशन 65 प्लस कामयाब हो इसमे हम सभी प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षक एलबी / पंचायक संवर्ग भी अपना एवं अपने परिवार व रिस्तेदारों का वोट देंगे साथ ही अपने पारिवारिक सदस्यों एवं रिश्तेदारों द्वारा राज्य सरकार के पक्ष में माहौल बनाएंगे, प्रदेश की जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बताएंगे। लेकिन आप पहले हमारी चार सूत्रीय मांगों को पूरा कर दीजिए। जो निम्न है:-
1) हमारी वेतन विसंगति दूर करते हुए प्रदेश के सहायक शिक्षक एलबी / पंचायत संवर्ग को 5200 + 2400 के वेतनमान की जगह 9300 + 4200 का वेतनमान दिया जाय। और छठवे वेतनमान के इसी स्लैब के आधार पर ही हमारे सातवें वेतनमान की गणना कर वेतन निर्धारण किया जाय।

2) संविलियन में 8 वर्ष का बन्धन पूर्णतः समाप्त करते हुए प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक, पंचायत संवर्ग का एक साथ, एक ही आदेश में पूर्णतः संविलियन किया जाय।

3) 2011 से 2013 तक क्रमोन्नति वेतन दिया गया है, जिसे 2013 में अचानक बन्द कर दिया गया है अतः तत्काल उक्त क्रमोन्नति वेतन को पुनः भूतलक्षि एवं भविष्यलक्षि प्रभाव से जारी किया जाय।

4) 3500 पीड़ित परिवार जिनकी 2010 से लेकर अब तक आकस्मिक मौतें हुई है उन्हें तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाय।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय, अमित भाई साह जी, आपसे विनम्र आग्रह है कि आप हमारी मांगे पूरी कर दीजिए। चूंकि हमारी मांगे जायज है। आप जब पिछली बार प्रदेश के दौरे में अम्बिकापुर आएं थे तब मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आपके मंच से ही शिक्षाकर्मियों के संविलियन का घोषणा किए थे। लेकिन आपके वापस जाने के बाद उक्त घोषणा का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं किया गया। संविलियन में भारी से अतिभारी विसंगति पैदा कर दी गई। हमें 9300 + 4200 की जगह मात्र 5200 + 2400 वेतन दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है। हमारा वेतन गलत तरीके से निर्धारण किया गया है। उक्त संविलियन को एक मजाक का पात्र बना दिया गया। उक्त संविलियन से मात्र 15 से 20 हजार वर्ग 01 और वर्ग 02 के शिक्षाकर्मियों को ही लाभ हुआ।
जबकि वर्ग 03 के 1,09,000 सहायक शिक्षक एलबी / पंचायत संवर्ग को कोई लाभ नहीं हुआ। जिससे इस वर्ग में प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी है जिसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव 2018 में आपकी पार्टी को हो सकता है साथ ही आपकी चौथी पारी खेलने का सपना ध्वस्त हो सकता है।
माननीय अमित भाई शाह जी, आपसे “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” व 1,09,000 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 एक बार पुनः अपील करते है कि हमारी मांगे तत्काल पूर्ण की जाए।
अन्यथा हम सभी 1,09,000 शिक्षकों के परिवार व हमारे रिश्तेदार जिसमें मां, पिताजी, चाचा, चाची, भैया, भाभी, भाई, बहन, बहनोई, साला, साली, सास, ससुर, जीजा, दीदी, मामा, मामी, बुआ, मौसी, मौसा, मौसा ससुर, मामा ससुर आदि के द्वारा अर्थात 1,09,000 × 20,000 = 21,80,000 (इक्कीस लाख, अस्सी हजार) वोट आपकी पार्टी को नहीं देंगे।
चूंकि 90 में से अधिकांस विधानसभा सीटों में जीत का अंतर मात्र 5 से 7 हजार वोटों का रहता है। जबकि हरेक विधानसभाओं में हमारा व हमारे परिवार का वोट बैंक लगभग 15 से 20 हजार का है जो चुनाव में किसी भी पार्टी का जीत हार तय करेगी।
सधन्यवाद!

आवेदक:-

मनीष मिश्रा
आंदोलन प्रभारी
जाकेश साहू इदरीस खान
प्रदेश संयोजक प्रदेश संयोजक
शिव सारथी अजय गुप्ता
प्रदेश संयोजक प्रदेश संयोजक
रंजीत बनर्जी अश्वनी कुर्रे
प्रदेश संयोजक प्रदेश संयोजक
संकीर्तन नन्द बसंत कौशिक
प्रदेश संयोजक प्रदेश संयोजक
सीडी भट्ट हूलेश चन्द्राकर
प्रदेश संयोजक प्रदेश संयोजक
छोटेलाल साहू सुखनन्दन यादव
प्रदेश संयोजक प्रदेश संयोजक
नोहर चंद्रा, बलराम यादव, सिराज बख्स, भारती साहू, शिव कुमार साहू, ईश्वर चन्द्राकर, चन्द्रदेव राम, बैजनाथ यादव, शिव मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार, रमेश पटेल, टिकेश्वर भोई, नरोत्तम चौधरी, मनोज राय, रविप्रकाश लोहसिंह, तरुण वैष्णव, दिलीप पटेल, पुरुषोत्तम झाड़ी, राजेश्वर लोनिया, उत्तम बघेल, देवेन्द्र देवांगन, विस्वाश भगत, विजय साहू, ममता बंजारा, ओमप्रकाश खैरवार, अभय वर्मा, रामकुमार यादव, उत्तम सिन्हा, देवेन्द्र देवांगन, शंकर नेताम, श्रवण मरकाम, आलोक चौबे, संतोष उपाध्याय, अशोक नेताम, छन्नू लाल साहू, अजय कड़व, अशोक नाग, संतु नेताम, सीताराम मिश्रा, आलोग झा, अनुराग नाग, अजय कचलाम, बिरेन्द्र नेताम, आलोक झा, चंद्रशेखर तिवारी, ब्रिजनारायन मिश्रा, अलेखराम सारथी, शंकर साहू, विरेन्द्र चन्द्रवंशी, कौशल अवस्थी, देवेन्द्र हरमुख, लेखपाल सिंह चौहान, दुष्यंत कुम्भकार, कृष्ना वर्मा, धीरेंद्र भोई, छोटू राम साहू, महेंद्र साहू, यादवेंद्र गजेंद्र, हेमकुमार साहू, गजेंद्र घुमसरे, हिरेन्द्र शर्मा, नेहा खण्डेलवाल, दिनेश मिरी, प्रेमलता शर्मा, आदित्य गौरव साहू, अजय राजपूत, एलन साहू, अशोक तिवारी, बनमोती भोई, विकास मानिकपुरी, भक्ता राम मंडावी, छतराम चौहान, विजय धृत लहरे, दिलीप चंद्रा, धनीराम पटेल, घनाराम नागराज, गाँधीराम साहू, कौशल श्रीवास्तव, उमाकांत यदु, यशवंत नाग।
“छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close