Chhattisgah:अमित शाह बोले-भाजपा ने दिया महिलाओ को सम्मान से जीने का अधिकार,पूछा-राहुल बाबा किसके नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

Shri Mi
1 Min Read

Bjp, Sampark For Samarthan, Amit Shah,रायपुर।शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ के भिलाई,चरोदा पहुंचे।जहां उन्होंने महिला सम्मेलन प्रोग्राम को संबोधित किया।अमित शाह ने कहा कि मेरे जीवन में देखा हुआ ये मातृ शक्ति का सबसे बड़ा महाकुंभ है।उन्होंने कहा कि जब एक पुरुष कार्यकर्ता बनता है तो एक कार्यकर्ता बनता है लेकिन जब एक माता या बहन को कार्यकर्ता बनाते हैं तो पूरा परिवार कार्यकर्ता बनता है।शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की हर योजना का केंद्र बिंदु हमारी मातृ शक्ति है।

काँग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दशकों तक राज करने के बाद भी कांग्रेस पार्टी गरीबों के लिए शौचालय नहीं बना पाई, मोदी सरकार ने देश में 7.5 करोड़ शौचालयों का निर्माण कर महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है।छत्तीसगढ़ में नक्सलवादी और माओवादी आज अपनी पराजय स्वीकार कर चुके है।

राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने कहा कि में आज राहुल बाबा से पूछना चाहता हूँ की आप किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहते हो?कांग्रेस को सिर्फ हराना नहीं मूल समेत खत्म करना है और ये छत्तीसगढ़ की मातृत्व शक्ति को करना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close