मछली खरीदकर पकड़ा दिए दो हजार रुपए के नकली नोट….. पुलिस ने कर लिया जब्त…. तीन लोगों से हो रही पूछताछ

Chief Editor
2 Min Read

रामानुजगंज ( पृथ्वी लाल केशरी ) । रामानुजगंज जिले के अंतर्गत बलरामपुर थाना इलाके में नकली नोट पकडे जाने की खबर है। इसका खुलासा उस समय हुआ , जब आरोपी ने मछली खरीदने के बाद नकली नोट पकड़ा दिया । पुलिस कर मामला पहुंचने के बाद नोट जब्त कर तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर को गुड़रू का रहने वाला रामनाथ गुजर रमेशपुर के रहने वाले मछली व्यापारी अरविंद कुमार के पास आया और 300 रुपए का मछली खरीदा। इसके एवज में उसने 2000 रुपए का नोट दिया।  नोट नकली होने के शक पर अरविंद कुमार ने थाने जाकर इसके बारे में बताया। खबर मिलने के बाद पुलिस ने घेरेबंदी कर रामनाथ गूजर को पकड़ा और उसके पास से 2000 रुपए का नकली नोट बरामद किया। इसी तरह शंकर दयाल गड़ेरी के पास से भी दो हजार रुपए के तेरह और पाँच सौ रुपए के सत्रह नोट बरामद किए। मामले में धारा 489 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनोद पासवान, हेड कांस्टेबल – राजेन्द्र, सामुदान टोप्पो, कांस्टेबल गौतम मरकाम, उमाशंकर सिदार , मनहरण मरावी,नारायण सिंह, और अभिषेक पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article
close