रोमांचक होगा प्रशासन और यंगस्टर्स का मुकाबला…कलेक्टर ने कहा…नए मतदाता दिखाएंगे ताकत…लगाएंगे मतदान का शतक

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— जिला प्रशासन चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी क्रम में ‘मतदान का शतक’ लगाने रघुराज सिंह स्टेडियम में यंगस्टर्स और कलेक्टर इलेवन क्रिकेट मैदान में दो-दो हाथ करेंगे। पहला मैच कलेक्टर इलेवन और यंग वोटर्स इलेवन ऑफ सीएमडी कॉलेज के स्टार के बीच होगा।
                             युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता के लिये रघुराज स्टेडियम में 12 अक्टूबर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिला प्रशासन कर रहा है। टूर्नामेंट में बारह टीमें हिस्सा लेंगी। पहले दिन सुबह 9 बजे से यंग वोटर्स इलेवन ऑफ सीएमडी कॉलेज वर्सेज कलेक्टर इलेवन के बीच मैच खेला जाएगा। कलेक्टर इलेवन में जिला स्तर के अधिकारी और यंगस्टर्स इलेवन में पहली बार मतदान कनरे वाले युवा हिस्सा लेंगे।
          क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एक सप्ताह तक चलेगा। टूर्नामेंट में बिलासपुर समेत कोटा, मस्तूरी, मरवाही विधानसभा क्षेत्रों के कॉलेजों की टीम हिस्सा लेंगी। क्रिकेट टूर्नामेंट में कलेक्टर के खिलाफ उतरने वाले सभी खिलाड़ी पहली बार मतदान करने वाले होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद ने बताया कि क्रिकेट के मैदान पर तो शतक बहुत लगते हैं। इस बार विधानसभा निर्वाचन में मतदान का भी शतक लगेगा।
            हमने शत-प्रतिशत बिलासपुर मतदान का संकल्प लिया है। शत प्रतिशत मतदान करने वालों अहम भूमिका पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की होगी।शत-प्रतिशत मतदान के लिये नये मतदाता समाज में ज्यादा जागरूकता ला सकते हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मतदान के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जाना है।
                   सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि जिलेभर के प्रमुख महाविद्यालयों की टीम क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इनमें प्रमुख रूप से शासकीय महाविद्यालय मस्तूरी, शासकीय महाविद्यालय कोटमी, शासकीय वीएस पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा, शासकीय ई. राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर, डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर, चौकसे महाविद्यालय, सीएमडी महाविद्यालय बिलासपुर, शासकीय महाविद्यालय बिल्हा, एमएन महाविद्यालय मुंगेली की टीम हिस्सा लेंगी।
close