Chhattisgarh:मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित,राज्य सरकार की अधिसूचना जारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।राज्य शासन ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान मतदान दिवस सोमवार 12 नवम्बर और मंगलवार 20 नवम्बर को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में निगोशिएबल इंस्टूमेंट्स एक्ट 1881 के प्रावधानों के तहत मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

अधिसूचना के अनुसार मतदान दिवस को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सामान्य अवकाश का दिन भी होगा। इस आशय की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी कर दी गई है।

विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्यक्रम के अनुसार 12 नवम्बर को प्रदेश के 18 विधानसभा क्षेत्रों में और 20 नवम्बर को 72 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close