21 लीटर शराब के साथ कोचिया पकड़ाया..आबकारी विभाग की कार्रवाई…जेल दाखिल हुआ आरोपी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। मुखबिर की सूचना सहायक आयुक्त विजयसेन के निर्देश पर आबकारी टीम ने चकरभाठा थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की है। आबकारी टीम ने मौके से 21 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है। आरोपी जयराम लहरे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांंड पर जेल भेज दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर चकरभाठा थाना क्षेत्र के गांव छापामार कार्रवाई की है। आबकारी दारोगा नीलेश जैन की अगुवाई में कनेरी गाव में छापा मारा गया है। छापामार कार्रवाई मेंं टीम के सदस्य आरक्षक सुरेश कौशल, सुरेश मूलचंद कौशिक, राजीव जायसवाल रामेश्वर पांडे ने हिस्सा लिया।

      दारोगा आशीष सिंह ने बताया कि कनेरी में छापामार कार्रवाई नीलेश जैन की अगुवाई में की गयी है। कार्रवाई के दौरान आरोपी जयराम लहरें पिता करिया लहरें उम्र 62 वर्ष के ठिकाने से 21 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब को बरामद किया गया है। टीम ने शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा 34(1),34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया है।

                  आरोपी जयराम लहरें को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है।

close