आलाधिकारियों ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण…कोनी से होगा मतदान सामाग्री का वितरण…मरवाही की अलग व्यवस्था

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—संभागायुक्त टी.सी. महावर, आईजी प्रदीप गुप्ता ने कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पी. दयानंद और एसपी आरिफ शेख भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान आलाधिकारियों ने स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम को रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
                   जिला प्रमुख दयानन्द ने बताया कि मतदान दल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी से 6 विधानसभाओं के लिए ईव्हीएम और वीवीपेट लेकर रवाना होंगे। मरवाही विधानसभा के लिए मतदान दलों को ईव्हीएम, वीवीपेट और अन्य मतदान सामग्री का वितरण मरवाही स्थित गुरूकुल स्कूल से किया जाएगा। सभी सातों विधानसभाओं के लिए मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कालेज कोनी में होगी।
close