संविलयन से वंचित शिक्षाकर्मियों को दीपावली से पहले वेतन भुगतान की मांग,शिक्षक संघ ने रखीं और भी समस्याएं

Shri Mi
3 Min Read

दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला इकाई दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ने कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाडा को दीपावली के पहले 8 साल से कम शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन भुगतान को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेख है कि जिले के चारों विकास खंडों में कार्यरत सभी 8 साल से कम शिक्षक पंचायत संवर्ग के अक्टूबर का वेतन 5 नवंबर तक भुगतान करवाने की कृपा करेंगे साथ ही संघ ने अनेक समस्याओं का समाधान करवाने हेतु कहा जिनमें विकासखंड कटेकल्याण,कुआकोंडा में शिक्षक पंचायत संवर्ग की वेतन भुगतान के लिए पर्याप्त आबंटन उपलब्ध होने के बाद भी हर महीने के 5 तारीख तक भुगतान करने के कुछ कार्यालय के आदेश की अवहेलना करते हुए 20 से 25 तारीख के बाद ही वेतन शिक्षकों के खाते में जमा हो पाता है।हर महीने बीईओ कार्यालय द्वारा सीईओ जनपद कार्यालय पर और सीईओ जनपद कार्यालय द्वारा बीईओ कार्यालय पर आरोप-प्रत्यारोप कर के वेतन में विलंब किया जाता है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इस बाबत संघ ने निवेदन किया है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।ताकि दोनों ब्लॉक में कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों को हर महीने निर्धारित समय में वेतन भुगतान हो सके।जिससे कर्मचारियों को अपने ही वेतन के लिए दोनों कार्यालयों के चक्कर लगाते ना रहना पड़े।

इसके अलावा संघ ने जो समस्याएं ज्ञापन में कही है उनमें उनमें चारों विकास खंडों में सहायक शिक्षक पंचायत का समय मान वेतनमान लंबित है।सभी लंबित एरियस राशि की भुगतान के लिए आवंटन उपलब्ध करवाने कहा है और साथ ही सर्विस बुक संधारण के लिए सभी BEO/ CEO कार्यालय को पत्र जारी करने की मांग की गई है।

कलेक्टर दंतेवाड़ा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा को ज्ञापन,जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला,सचिव नोहर सिंह साहू,छतीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के नेतृत्व में सौपा गया।इस अवसर पर शैलेश सिंह प्रांतीय सदस्य, संतोष मिश्रा जिला संरक्षक, पुरषोत्तम लाल साहू जिला संरक्षक,सैनी रवींद्र जिला महिला प्रकोष्ठ प्रमुख दंतेवाड़ा, कोकिला ठाकुर महासचिव महिला प्रकोष्ठ दंतेवाड़ा,पोरस कुमार बिंझेकर ब्लॉक उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा,अमित कुमार देवनाथ ब्लॉक सचिव दंतेवाड़ा उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close