लग गयी डाक मतपत्र अधिकारियों की ड्यूटी…विधानसभावार रखे जाएंगे बंद लिफाफे..मंथन के ऊपर होगा स्ट्रांग रूम

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से विधानसभावार  अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी को फायनल कर दिया गया है। जिला कार्यालय स्थित मंथन सभागार के उपर स्थिल हाॅल में रिटर्निंग अधिकारियों के माध्यम से विधानसभावार डाक मतपत्र लेकर रखा जाएगा। प्रक्रियानुसार कार्यवाही करने की जानकारी अधिकारी-कर्मचारियों को दे दी गयी है।

                    राज्य निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ के निर्देश पर डाक मतपत्र के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया है। डाक मत पत्र बंद लिफाफे और विवरण के साथ प्रत्यके दिन शाम 4 बजे से 5 बजे तक विधानसभावार डाक मतपत्र दल से प्राप्त किया जाएगा। डाकमत पत्र को मंथन सभागार के ऊपर स्थित स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रखा जाएगा।
                डाक मत्र स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी टी.आर. भारद्वाज, नायब तहसीलदार बिलासपुर को दी गयी है। लिंक अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार नारायण गबेल को बनाया गया है।
            जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया है कि नियुक्त अधिकारी विधानसभावार प्राप्त डाक मतपत्र के लिफाफे प्रतिदिन स्ट्रांग रूम में जमा कर पावती प्राप्त करेंगे। मतगणना के दिन पावती की प्रति के साथ उपस्थित रहेंगे।
close