संविलयन से वंचित शिक्षाकर्मियों को दीपावली से पहले वेतन भुगतान की मांग,CEO को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

बालोद–20-22 वर्षो मे वेतन भुगतान की व्यवस्था नियमित नही बन पाने से कई विशेष पर्वो पर भी शिक्षाकर्मियो को बिना वेतन के त्यौहार मनाने मजबूर होना पडता है।एक ओर संविलियन से प्रदेश के करीब 1 लाख 9 हजार संविलियित शिक्षक अब हर महीने जुलाई 18 से नियमित वेतन पाने लगे हैं।वही 8 वर्ष से कम सेवावधि वाले असंविलियित शिक्षक पंचायत कभी आबंटन का तो कभी आबंटन के बावजूद वेतन भुगतान के इंतजार मे कई महीने बिना वेतन के गुजारना पडता है।कई विशेष पर्व व त्यौहार भी वेतन इंतजार मे गुजर जाता है।ऐसे मे जिले के शिक्षक पंचायत संवर्ग नवंबर माह के द्वितीय सप्ताह मे मनाए जाने वाले महापर्व दीपावली के पूर्व वेतन भुगतान की उम्मीद मे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब त्यौहार को एक सप्ताह के लगभग शेष है ऐसे मे जिले के स्कूल शिक्षा,सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व नगरीय निकाय के अंतर्गत कार्यरत जिले के हजारो शिक्षा कर्मी शीघ्र माह अक्टूबर के वेतन भुगतान की तैयारी करने अधिकारियो से मांग की है ।

विदित हो कि दशहरा पर्व पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत शिक्षा कर्मी माह सितंबर के वेतन से वंचित रहे थे।छ ग पं न नि शिक्षक संघ बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि जिले मे सभी मदो के नवंबर के प्रथम सप्ताह मे अक्टूबर के वेतन भुगतान दीपावली के पूर्व करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पूर्व मे पत्र सौंपा जा चुका है ।

संघ ने उम्मीद जताई है कि जिले के पांचो विकास खंडो बालोद,गुरूर,गुंडरदेही,डौंडी व डौंडीलोहारा मे इस दीपावली किसी भी मद वाले शिक्षा कर्मियो को वेतन से वंचित नही होना पड़ेगा ।जिला संघ के सभी पदाधिकारियो ने शीघ्र वेतन भुगतान की व्यवस्था करने की मांग अधिकारियो से की है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close