छत्तीसगढ़ चुनाव:मतदान दलों की वरिष्ठता को लेकर एंट्री में होगा सुधार,सीईओ का पत्र जारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मतदान दलों के सम्बंध में वरिष्ठता वेतनमान आदि को लेकर की गई एंट्री सुधरी जाएगी।इस सम्बंध में मिली शिकायतों के बाद प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला कलेकयरो को पत्र लिखकर एंट्री में सुधार के लिए कहा है।शुक्रवार को कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को विधानसभा निर्वाचन 2018 मतदान दलों के संबंध में पत्र जारी किया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी इस पत्र में कहा गया है कि मतदान दलों के गठन में प्रायः यह शिकायत इस कार्यालय को मिल रही है कि दलों के गठन में वरिष्ठता को ध्यान नही रखा जा रहा है।जिला स्तर पर मतदान दल गठन के सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री के समय वेतनमान/पद मान इत्यादि के प्रविष्टि में त्रुटि से हुई है।

उन्होंने निर्देशित किया है कि ऐसे प्रकरणों की सूचना संलग्न प्रारूप में इस कार्यालय को तत्काल भेजे ताकि दूसरे रेंडमाइजेशन के पहले डाटाबेस में सुधार किया जा सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close