छत्तीसगढ़:चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों का इन चार बड़े अस्पतालों में होगा निःशुल्क उपचार

Shri Mi
1 Min Read

जांजगीर-चाम्पा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ ने आज यहां बताया कि विधानसभा निर्वाचन कार्य में तैनात किये गये अधिकारी-कर्मचारियों और सुरक्षा बलों की स्वास्थ्य खराब होने पर जिले के शासकीय अस्पतालांे मंे सुविधा उपलब्ध नहीं होने अथवा आपातकाल के स्थिति में उन्हें राज्य अथवा राज्य स्तरीय बाहर के चिकित्सालयों मंे निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इस हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के रायपुर स्थित बालाजी अस्पताल मोवा, श्री नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर, रामकृष्ण केयर अस्पताल पचपेड़ीनाका रायपुर एनएचएमएमआई पचपेड़ीनाका रायपुर तथा राज्य के बाहर केयर हास्पिटल, हैदराबाद तथा अपोलो अस्पताल विसाखापट्टनम को चिन्हांकित किया गया है। स्वास्थ्य खराब होने पर निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारी-कर्मचारी उक्त अस्पतालों में अपना निःशुल्क उपचार करा सकेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close