CG Election:रामानुजगंज सीट : निर्दलीय विनय की उम्मीदवारी से बीजेपी के सामने चुनौती

Shri Mi
2 Min Read

gujrat, election, 2017, bjpरामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी )।रामानुजगंज विधानसभा में कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन रामानुजगंज विधानसभा से तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया हैं। रामानुजगंज विधानसभा से भाजपा ने रामकिशुन सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। रामकिशुन सिंह को बाहरी प्रत्याशी बताकर संगठन से जुड़े एक बड़े खेमे ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य विनय पैकरा का नामांकन दाखिल करा दिया था। नाम वापसी के अंतिम दिन सबकी निगाहें विनय पैकरा के रूख पर ही टिकी हुई थी, लेकिन उन्होंने अंतिम समय तक नाम वापस न लेकर रामानुजगंज विधानसभा में भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा के लिए थोड़ी राहत यह है कि बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने वाले मुंशी राम शांडिल्य व सुखदेव सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है। भाजपाई दावा कर रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है।

नाम वापस लेने वाले मुंशी राम शांडिल्य लगातार चार बार के सरपंच व गोड़ समाज के प्रभावशाली नेता रहे हैं। उनके नामांकन वापसी के दौरान पूर्व मंत्री व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, भाजपा प्रत्याशी रामकिशुन सिंह भी मौजूद रहे।

अब नाम वापसी के बाद रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों में कांग्रेस के बृहस्पति सिंह,भाजपा के रामकिशुन सिंह,जदयू के जयलाल लकड़ा,गोंगपा के दयाशंकर मरकाम,बमुपा के धरमू एक्का, आम्बेडकराईट पार्टी के बबला नंद रघुवंशी,जकांछ के मोहन सिंह,आप के सुग्रीव राम सहित निर्दलीय दयानन्द सिंह, मोती लाल पण्डो,राजपाल नागवंशी, विनय पैकरा,श्यामलाल मरकाम व श्रवण सिंह चुनाव मैदान में हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close