भारतीय रेलवे ने शुरू की छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें,यहा देंखें रूट और समय

Shri Mi
2 Min Read

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,नई दिल्ली-आगामी छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. छठ पूजा के मौके पर भारतीय रेलवे की तरफ से चलने वाली ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई के साथ-साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिहार पहुंचेंगी. टिकटों को रेलवे काउंटर पर जाकर और irctc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. इन विशेष ट्रेनों की जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे और नॉर्थन रेलवे ने दी है. छठ पर्व के मौके पर यह भारतीय रेलवे का बड़ा तोफहा है. यहां कुछ विशेष मार्ग दिए गए हैं जिन पर रेलवे विशेष ट्रेन चलाएगी. यह इस प्रकार हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

छठ पूजा के दौरान लोग अपने घर जाते हैं जिस वजह से ट्रेन में काफी भीड़ हो जाती है. इस कारण भारतीय रेलवे ने ये फैसला लिया है.


इन विशेष ट्रेनों का परिचालन दरभंगा, बिहार के गया, बरौनी, भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, से दिल्ली के बीच किया जाएगा. छठ पर्व के खास अवसर पर इन खास ट्रेनों का नाम ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन रखा है. इससे पहले दिवाली के मौके पर भी इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया था.

वहीं उत्तर रेलवे ने भी त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं. इन ट्रेनों का परिचालन पिछले महीने से ही ही शुरू हो चुका है. इनमें से कई ट्रेनें इस महीने के अंत तक चलेंगी. छठ पर्व के दौरान ट्रेन को लेकर आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में ये राहत की खबर है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close