Bilaspur:PM मोदी ने :की छत्तीसगढ़ी में भाषण की शुरुआत,बोले-हमारे विरोधी दलों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है भाजपा के साथ मुकाबला कैसे करें

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण की 18 सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सभा में आई हुई पब्‍लिक से मोदी ने अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदान करना ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है और मुझे विश्वास है कि बम, बंदूक और पिस्तौल का दम दिखाने वालों को लोकतंत्र की ताकत जवाब दे करके रहेगी.पीएम ने बिलासपुर कि सभा मे विपक्षियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि-हमारे विरोधी दलों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि भाजपा के साथ मुकाबला कैसे करें।कांग्रेस पार्टी की पूरी की पूरी राजनीति एक परिवार से शुरू होकर उसी परिवार में आकर पूरी हो जाती है और हमारी राजनीति गरीब की झोपड़ी से शुरू होती है, गरीब की जिन्दगी को बदलकर रहे बिना चैन से सोना नहीं इस इरादे से आगे चलती हैजातिवाद का कहर कितना ही लोगों में डालने की कोशिश करें लेकिन आज हिंदुस्तान का गरीब भी जाग गया है वह विकास चाहता है।वह अपनी संतनों को गरीबी, अशिक्षा देकर जाना नहीं चाहता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मोदी ने कहा कि-जो मां बेटे रुपयों की हेराफेरी में जमानत पर घूम रहें है, जमानत पर जिन्दगी जी रहें है वो आज दूसरों को ईमानदारी के प्रमाण पत्र बांट रहें है.हमारे विरोधियों से पूछना चाहता हूं क्या कारण था जब छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का हिस्सा था तब वह बीमारू राज्यों की श्रेणी में शामिल था। अगर अब भी उनके पास रहा होता तो आज भी छत्तीसगढ़ में विकास नहीं पहुंच पाताकौन है जो नहीं चाहता है कि उनके बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, कौन गरीब जो फुटपाथ पर जिंदगी बिताता है वह नहीं चाहता कि पक्का मकान मिले, कौन नहीं चाहता धुएं से मुक्ति मिलेअब तक सिर्फ नारे मिले, न नीति थी, न नीयत थी, न नेतृत्व था।

उन्होने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 36 बिंदु जारी किए। लेकिन नामदार का नाम 150 बार सर-सर बोला गया। यानी उनके लिए नामदार का नाम लेना जरूरी था छत्तीसगढ़ का विकास नहीं

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close