चुनाव ट्रेनिंग में शराब पीकर आए प्रधानपाठक को DEO ने किया सस्पैंड

Chief Editor
1 Min Read

रायगढ़ । विधानसभा चुनाव के प्रशिक्षण के दौरान शराब पीकर व्यवधान उत्पन्न करने के मामले में एक प्रायमरी स्कूल प्रधानपाठक को सस्पैंड कर दिया गया है। उनके निलंबन का आदेश रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन का आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि  रायगढ़ जिले में पुसौर ब्लॉक अँतर्गत बुलांकी शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक  मोहन लाल भोय की ड्यूटी चुनाव में पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। उनकी ड्यूटी 13 नवंबर को  चुनाव ट्रेनिंग में लगाई गई थी। जिसमें उन्होने शराब के नशे में शामिल होकर व्यवधान उत्पन्न् किया । इस दौरान उनका परीक्षण कराया गया । जिसमें शराब का सेवन पाया गया ।उनका यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत दण्डनीय पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बालक शासकीय माध्यमिक शाला सरिया ( बरमकेला ) जिला रायगढ़ रहेगा।

close