फर्जी डिग्री मामला:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष अंकिव बसोया ने दिया इस्तीफा

Shri Mi
1 Min Read

Dusu President, Ankiv Baisoya Resigns, Ankiv Baisoya, Abvp, Fake Degree Case, Delhi University, Nsui, Du,नईदिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष अंकिव बसोया ने फर्जी डिग्री मामले में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अंकिव बसोया इस साल छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की तरफ से जीत हासिल कर अध्यक्ष बने थे. छात्र संघ चुनाव परिणाम के बाद ही अंकिव बसोया पर फर्जी डिग्री जमा करने के आरोप लगे थे. कांग्रेस की छात्र इकाई अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और अन्य संगठन लगातार चुनाव रद्द कराने की मांग कर रहे थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now
अंकिव ने तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी में जमा की थी जो कि जांच के बाद फर्जी साबित हुई. तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा लिखे गए एक पत्र में बसोया के स्नातक के अंकपत्र को फर्जी बताया गया था, जिस पर विश्वविद्यालय का स्टैंप और लोगो लगा हुआ था.

इससे पहले एबीवीपी ने एक बयान में कहा, ‘हमनें डूसू अध्यक्ष अंकिव बसोया को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है. साथ ही जांच पूरी होने तक उसे संगठन की सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है.’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close