Chhattisgarh:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू जिला प्रवास पर
Posted in हमार छ्त्तीसगढ़ By News Desk On November 15, 2018
रामानुजगंज(
पृथ्वीलाल केशरी) विधानसभा निर्वाचन को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास पर आ रहे है। श्री साहू हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 9.30 बजे पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर पहुंचेंगे। वे 9.40 बजे स्ट्रांग रूम शासकीय हाईस्कूल भवन बलरामपुर का निरीक्षण कर 10.00 बजे शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर में बने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हॉल का अवलोकन करेंगे।
श्री साहू 10.25 से 10.35 बजे तक अधौरा एवं भनौरा में बनाये गये संगवारी मतदान केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण पश्चात् वे 10.40 बजे न्यू सर्किट हाउस भवन में निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर 11.27 बजे बलरामपुर से प्रस्थान करेंगे। उक्ताशय कि जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर हीरालाल नायक ने दी।