वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष जिम योंग किम ने बांधे PM नरेंद्र मोदी की तारीफ के पुल,कहा- बहुत कम उनके जैसे नेता

Shri Mi
2 Min Read

Narendra Modi, Vladimir Putin, Donald Trump, Time Magzine, Most Influential Peoples List,नईदिल्ली।हाल ही में अंग्रेजी पत्रिका ‘इकनॉमिक टाइम्स’ में वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम का एक लेख प्रकाशित किया गया है. ‘पीएम मोदी हैज टेकन सीरियस बिजनेस रेग्युलेट्री रीफॉर्म्स’ नामक इस लेख में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं. इस लेख के शीर्षक का मतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारोबार संबंधी गंभीर नियामक सुधार किए हैं. उन्होंने अपने लेख में साफ कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता दुनिया में बेहद कम हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने अपने लेख में नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में बताते हुए लिखा कि, ‘नरेंद्र मोदी की तरह बहुत कम नेता हैं जिन्होंने गंभीर कारोबार नियामक सुधार किए हैं. जिम योंग किम ने लिखा है कि मैं 2014 अक्टूबर में उनसे पहली बार मिला था. उनसे मुलाकात से कुछ दिन पहले उस साल की डीबी रिपोर्ट आई थी. उस समय भारत 189 देशों कि लिस्ट में 142वें अंक पर था. मोदी इस अंक से निराश थे.’

उन्होंने लिखा कि ‘उस समय भारत में किसी भी तरह का कारोबार शुरू करके उसे चलाना मुश्किल था. उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति को उस समय अपने कारोबार के लिए बिजली चाहिए हो तो उसे सात अधिकारिक प्रक्रियाओं को पार करना होता था. इस सब को पूरा होने में लगभग 100 दिन लगते थे. उसके बाद भारत ने कारोबार नियम में बड़े बदलाव किए और बहुत सुधार किया.

अब बिजली पाने के लिए कारोबारियों को आधा समय लगता है. उन्होंने वर्ल्ड बैंक से अपने विचार साझा किए और वर्ल्ड बैंक ने उनकी इस पूरा करने में मदद की. यही कारण है कि उस रिपोर्ट में भारत की रैंक ऊपर ऊठकर 24 हो गई है.’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close