Railway:बिलासपुर-कटनी और अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन में चलेगा काम,ये गाडियाँ देरी से छूटेंगी,देखे सूची

Shri Mi
2 Min Read

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन में 24 नवम्बर (शनिवार) को आवश्यक रखरखाव के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।इसके फलस्वरूप इस दौरान बिलासपुर मंडल से चलने वाली कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।जिनमे’देरी से रवाना होने वाली गाड़ियो मे 24 नवम्बर को अंबिकापुर से छूटने वाली 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 01घंटे देरी रवाना होगी।24 नवम्बर  को बिलासपुर से छूटने वाली 68740 बिलासपुर-पेंड्रा रोड मेमू 01घंटे देरी रवाना होगी।24 नवम्बर को पेंड्रा रोड से छूटने वाली 68739 पेंड्रा रोड-बिलासपुर मेमू 30 मिनट देरी रवाना होगी। 24 नवम्बर को चिरमिरी से छूटने वाली 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 01घंटे 30 मिनट देरी रवाना होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा बीना-कटनी-बीना सेक्शन में भी आवश्यक रखरखाव के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के बीना-कटनी-कटनी सेक्शन में  24 नवम्बर से 23 जनवरी (दो माह तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार) को आवश्यक रखरखाव के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।जिनमे 24 नवम्बर से 23 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस भोपाल से 05 घंटे देरी रवाना होगी।24 नवम्बर, 2018 से 23 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार को 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस भुज से 04.30 घंटे देरी रवाना होगी।24 नवम्बर, 2018 से 23 जनवरी, 2019 तक प्रत्येक शानिवार को 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस भोपाल से 05 घंटे देरी रवाना होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close