Election:पीठासीन अधिकारी को सीआरसी नहीं करने पर चौबीस घंटे के अंदर जवाब प्रस्तुत करने कारण बताओं नोटिस जारी

Shri Mi
1 Min Read

कवर्धा।विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत विधानसभा कवर्धा के मतदान केन्द्र क्रमांक 322 उसरवाही के पीठासीन अधिकारी बुधारी राम निर्मलकर द्वारा 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया के दौरान मॉकपोल के उपरांत सीआरसी नहीं किए जाने पर चैबीस घंटे के भीतर युक्तिसंगत जवाब प्रस्तुत करने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सहायक निटर्निंग अधिकारी विधानसभा कवर्धा द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सीआरसी निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण भाग है, बुधारी राम निर्मलकर का कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनिम 1951 की धारा 134 श्निर्वाचनों से संसक्त पदीय कर्तव्य के भंगश् की श्रेणी में आता है। आप नोटिस प्राप्ति के चैबीस घंटे के भीतर युक्तिसंगत जवाब प्रस्तुत करेंए अन्यथा आपके विरूद्ध निर्वाचन नियमों के अधीन कार्यवाही की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close