धान खरीदी: बारदाना जमा करने में लापरवाही, राशन दुकान निलंबित

Shri Mi
1 Min Read

बेमेतरा।खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में बेमेतरा जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 01 नवंबर से शुरू है। खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिले में धान खरीदी का लक्ष्य अनुसार किए जाने हेतु 12690 गठान नये बारदानें व 8300 गठान पुराने बारदानें की आवश्यकता है। पुराने बारदानों की प्राप्ति हेतु जिले के समस्त 411 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों को माह जून 2018 से खाली बारदाना जिला विपणन अधिकारी तथा समीपस्थ सेवा सहकारी समितियों में जमा करने के निर्देश जारी किए गए है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जिन शासकीय उचित मूूल्य दुकानदारों द्वारा खाली बारदानें जमा करने में लापरवाही बरती जा रही है उन पर कठोर कार्यवाही सत्त जारी है।

इसी क्रम मेंसहकारी विपणन समिति बेमेतरा द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान क्रमांक 431007002 के द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार खाली बारदाना जमा नहीं करने के कारण उक्त दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान रखते हुए राजेश्वरी महिला स्व सहायता समूह, दुकान आईडी क्रमांक 431007005 में संलग्न किया गया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन पृथक से पूर्व में स्वीकृत स्थल सिग्नल चैक स्थित शासकीय भवन से ही किया जावेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close