26/11 मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल लोगों पकड़वाने पर 50 लाख डॉलर इनाम देगा अमेरिका

Shri Mi
2 Min Read

वॉशिंगटन, अमेरिका. भारत के मुंबई में 26 नवंबर 2011 को हुए सबसे खौफनाक आतंकवादी हमले की आज 10वीं बरसी है. पूरे देश को हिला देने वाले इस आतंकी हमले को 10 लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. दोनों ओर से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 9 आतंकियों को मौके पर मार गिराया था वहीं एक आतंकी अजमल कसाब को पुलिस ने जिंदा पकड़ लिया था.अजमल कसाब को भारतीय अदालत ने मौत की सजा दी जिसके बाद उसे फांसी पर चढ़ा दिया गया. इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. आज हमले की 10वीं बरसी पर एक बार फिर देशभर में शोक मनाया जा रहा है. हमले की बरसी के मौके पर अमेरिका ने भी शोक जाहिर किया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं रविवार को अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पियो ने हमले की बरसी पर शोक जताया और एक बड़ी घोषणा की है.रविवार को वॉशिंगटन में माइकल पोम्पियो ने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की और साथ ही उन्होंने घोषणा की कि मुंबई में 26 नवंबर 2011 में हुए आतंकी हमले से जुड़े किसी भी तरह के सुराग देने वाले को वाशिंगटन, अमेरिका की ओर से 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाएगा.

इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका और सभी अमेरीकियों की ओर से मैं मुंबई आतंकवादी हमले की 10वीं वर्षगांठ पर भारत और मुंबई शहर के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं. हम पीड़ितों के परिवारों और उनके दोस्तों के साथ खड़े हैं. जिन्होंने इस हमले में अपनों को खोया है, हम उनके साथ हैं.’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close