शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद जमा नहीं हुई कटौती की राशि,संघ ने उठाई मांग

Shri Mi
2 Min Read

बालोद।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं प्रांतीय सहसचिव प्रदीप साहू ने बताया कि जिले के संविलियित शिक्षको के प्रान नंबर शिफ्टिंग के बाद अब 31 अक्टूबर 2018 की स्धिति मे नए DDO व PAO चेंज पश्चात जुलाई, अगस्त,सितंबर 18 की CPS कटौती की राशि व शासन की अंशदान राशि संबंधित शिक्षक के प्रान खाते मे शिक्षा विभाग द्वारा जमा करा दी गई है।परंतु पुराने DDO से कटौती की गई राशि PAO (जिला पंचायत) पंचायत विभाग मे कटौती की राशि बीच के कुछ सत्र/माह का लगभग सभी मदो का लंबित है ।संविलियन के पूर्व स्कूल शिक्षा,सर्व शिक्षा अभियान,राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व नगरीय निकाय के अंतर्गत सभी मदो मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग की अंशदायी पेंशन योजना की कटौती की राशि व शासन के अंशदान की राशि बीच कुछ सत्र/माह का कर्मचारियो के अधिकृत प्रान खाते पर जमा नही हो पाई है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तत्संबंध मे संघ ने कई बार अधिकारियो से मुलाकात कर चर्चा की है ।शिक्षक पंचायत के लिए अप्रैल 2012 से लागू अंशदायी पेंशन योजना के लिए कटौती प्रत्येक माह की जा रही है,,पर राशि नियमित रूप से खाते मे जमा नही हुई है ।
Read More-पूर्व IAS अधिकारी अपराजिता सारंगी ने थामा भाजपा का दामन

संविलियन उपरांत कटौती की राशि शिक्षा विभाग द्वारा अब जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है,ऐसे मे पंचायत विभाग मे पहले की राशि का जमा लंबित रहने से शिक्षक पंचायत व संविलियित शिक्षको मे संशय की स्थिति है।जिला संघ ने अब अतिशीघ्र सभी मदो की लंबित राशि खाते मे जमा कराने की मांग जिला पंचायत के अधिकारियो से की है।
Read More-मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी,गिरफ्तार

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close