बच्चे की पैदाइश…..और मां को मिल गया जीवनदान

Shri Mi
1 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।अपराध किया है तो सजा मिलेगी पर अपराध करते हुए किसी के साथ ऐसा कुछ घट जाए कि उसे बाइज्जत बरी छोड़ दिया जाए।ऐसा ही कुछ एक व्यापारी क्या हुआ दुकान में लगातार हो रहे नुकसान से बचने के लिए दुकानदार ने अपने यहां चूहे को पकड़ने के लिए जाली लगा रखी थी।दुकानदार के यहां चूहा रात में फंस तो गया
अक्सर होता है।जब कभी चूहा पकड़ा जाता है तब उसे दुकानदार एक बाल्टी पानी में जाली को डाल देता है और चूहा मर जाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पर बिलासपुर में स्थित गोल बाजार मारुति जनरल स्टोर में नुकसान करे चूहे को पकड़ने के लिए जाली लगा रखी थी और उसमें एक चूहा भी पकड़ा गया पर रात में उस चूहे ने पिंजरे में ही बच्चों को जन्म दे दिया।

इतने में ही दुकानदार मनोज विरवानी का दिल पसीज गया और चूहे को मारने के बजाए उसने बाकायदा अपने गोदाम में चुहे को बच्चों के साथ वापस छोड़ दिया और चूहे का जीवन बच गया।बच्चो ने मां की जान बचा दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close