अरविंद सक्सेना होंगे यूपीएससी के नए चेयरमैन,यहाँ जानिए उनके बारे में

Shri Mi

अध्यक्ष,अरविंद सक्सेना,संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी),नईदिल्ली।अरविंद सक्सेना को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बुधवार को जारी एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। यूपीएससी नौकरशाहों, राजनयिकों और पुलिस अधिकारियों के चयन के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है। सक्सेना का कार्यकाल सात अगस्त, 2020 तक होगा जब वह 65 साल के हो जाएंगे। वह 20 जून से यूपीएससी के कार्यकारी प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यूपीएससी अध्यक्ष पद पर सक्सेना की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सक्सेना आठ मई, 2015 को यूपीएससी के सदस्य बने थे। यूपीएससी में शामिल होने से पहले वह विमानन अनुसंधान केंद्र (एआरसी) के निदेशक के रूप में काम कर रहे थे। सक्सेना ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली से पढ़ाई की है। वह 1978 में भारतीय डाक सेवा के लिए चुने गए।

Read More-अप्रैल से उस्लापुर स्टेशन से चलेगी नौतनवा और हमसफ़र एक्सप्रेस,यहाँ देखे टाइम टेबल

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close