राजस्थान चुनाव-कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो,जानिए ‘जन घोषणा पत्र’ के 15 अहम बिंदु

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan Election, Congress Manifesto, Jan Ghoshna Patra, Farm Loans, Congress Manifesto Rajasthan, Congress Jan Ghoshna Patra, Sachin Pilot, Rajasthan,जयपुर-राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस ने इसे ‘जन घोषणा पत्र’ का नाम दिया है. प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि इसे सोशल मीडिया जैसे अन्य प्लैटफॉर्म के जरिये 2 लाख से अधिक लोगों के सुझाव को लेकर तैयार किया गया है. सचिन पायलट के अलावा कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य सदस्य घोषणापत्र जारी करने के दौरान मौजूद थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की कर्जमाफी, लड़कियों की शिक्षा को मुफ्त करने, वृद्ध किसानों के लिए पेंशन, बेरोजगारी भत्ता 3,500 रुपये देने, कृषि उपकरणों को जीएसटी से बाहर करने बनाने जैसे कई अहम वादे किए गए हैं.पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि हम मेनिफेस्टो खुद बना लेते, लेकिन राहुल गांधी ने तय किया कि हमें सभी वर्गों के बीच में जाकर लोगों की मांग घोषणा पत्र में शामिल करनी चाहिए.

कांग्रेस के घोषणा पत्र के अहम बिंदु

  • राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा
  • वृद्ध किसानों के लिए पेंशन की व्यवस्था
  • कृषि उपकरणों और ट्रैक्टर को जीएसटी से बाहर करना
  • राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थानों में लड़कियों की शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त होगी
  • गोचर भूमि बोर्ड बनाने की योजना
  • युवाओं को रोजगार दिए जाने और आसान दरों पर ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा
  • बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा
  • ‘स्वास्थ्य के अधिकार’ का प्रावधान लाने की घोषणा
  • जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट लाने का वादा
  • कांग्रेस की सरकार बनी तो केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार से किसी टकराव की आशंका नहीं
  • पिछली सरकार की योजनाओं को खत्म नहीं करेंगे, बल्कि उनकी योजनाओं को पूरा करेंगे
  • बीपीएल परिवारों को 1 रुपये प्रति किलो गेहूं देने की घोषणा
  • जैविक खेती को बढ़ावा दिए जाने का वादा
  • सभी पंचायतों को वाई-फाई और इंटरनेट सुविधा दिया जाएगा
  • अधिकतर गांवों को इस्टर्न राजस्थान कैनल प्रोजक्ट से जोड़ने की घोषणा
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close