हैल्थ प्रोग्राम मे लापरवाही हुई तो रुकेगी वेतन-वृद्धि,कलेक्टर ने कहा-शत प्रतिशत हो संस्थागत प्रसव

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संचालित कार्यक्रमों मेें आवश्यक सुधार नहीं होने पर संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी कार्यक्रमों को गंभीरता से नहीं लेने पर वेतनवृद्धि रोकी जाएगी। संस्थागत प्रसव शत्प्रतिशत होना चाहिए। इसी तरह बच्चों तथा महिलाओं को लगाए जाने वाले टीकाकरण का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। कुपोषण से ग्रसित बच्चो को एनआरसी में दाखिल कर सुपोषण स्तर पर लाया जाए। जिले के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। डेंगू सहित अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए पूर्व से ही कारगर कदम उठाएं जाए। इस अवसर पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, खंड चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम और स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला उपस्थित था।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close